छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश: राजधानी समेत कई जिलों में येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने सचेत रहने की दी चेतावनी
छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच राजधानी रायपुर में बारिश के साथ धूप देखने को मिला है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। बता दें कि, कुछ दिनों तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी है।
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद , महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, में येलो अलर्ट जारी किया है।
बीते हफ्ते भी जारी किया था अलर्ट
वहीं बीते हफ्ते मौसम विभाग ने आज रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना जताई थी। वहीं बस्तर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके अलावा बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सरंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली और बिलासपुर में भी बारिश के आसार थे।
आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत
वहीं रायगढ़ जिले के ग्राम गंजाई पाली में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों और 3 बकरियों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान आकाश किंडो और लिबुन करकेट्टा के रूप में हुई है। दोनों युवक बकरी चराने के लिए गए थे। इसी दौरान तेज बारिश से बचने के लिए वे महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र का है।