बलौदा बाजार में राज्योत्सव का शुभारंभ: बाल विवाह और टीबी मुक्त पंचायत हुए सम्मानित, दिव्यांगजनों को वितरित किए गए ट्राइसिकल
बलौदा बाजार में जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।
राज्योत्सव में शामिल हुए मंत्री टंक राम वर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
राज्योत्सव में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने 225 बाल विवाह मुक्त पंचायतों और स्वास्थ्य विभाग ने 60 टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच और सचिवों को सम्मानित किया। समाज कल्याण विभाग ने 86 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को ट्राईसिकल वितरित किए, वहीं ‘हम होंगे कामयाब’ योजना अंतर्गत 72 युवाओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की - स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
आदिवासी विकास विभाग ने 4 हजार 343 छात्रों को 2 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की। स्वामित्व योजना के तहत 18 हजार 200 किसानों को स्वामित्व कार्ड दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा- छत्तीसगढ़ आज विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। शीघ्र ही प्रदेश नक्सलमुक्त बनेगा।
छत्तीसगढ़ समृद्धि और खुशहाली की राह पर- पूर्व विधायक शर्मा
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों का छत्तीसगढ़ आज समृद्धि और खुशहाली की राह पर है। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी संख्या में जिले भर से आए लोगों ने आनंद लिया।