2 अक्टूबर को पंचायतों में विशेष ग्रामसभा: फैसलों की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग, विकास-किसानों पर होगी बात
2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राज्यभर की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा।
File Photo
रायपुर। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राज्यभर की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा। खास बात ये है कि इस बार केंद्र सरकार के निर्देश पर सभा के फैसलों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी और ग्राम सभाओं की कार्यवाही का ब्योरा एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) आधारित होगा। इस काम के लिए एक नया पोर्टल सभासार बनाया गया है।
हर जिले की कम से कम 10 ग्राम पंचायतों में इस पोर्टल का उपयोग करते हुए कार्यवाही विवरण तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत संचालनालय ने विशेष ग्राम सभा के लिए कई बिंदुओं पर आधारित निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन करने के लिये एक समय सारणी तैयार कर ली जाये एवं स्थानीय आवश्यकता अनुसार अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी तय की जाए।
सर्वे वाले किसानों का रकबा और नाम पढ़ा जाएगा ग्रामसभा में
राज्य में इस समय किसानों का पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल में किया जा रहा है। साथ ही किसानों को राज्य सरकार के एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य किया गया है। इस प्रक्रिया के संबंध में निर्देश हैं कि ग्राम के किसान जिनका एग्रीस्टेक पंजीयन है एवं जिनको जमीनों को फार्म आईडी पंजीकृत हो चुके हैं, उन्हें पंचायत भवन में चस्पा करने और उनको विशेष ग्राम सभाओं में पढ़ने के निर्देश हैं। विशेष ग्राम सभा में ग्रामवार धान के रकबा एवं कृषकवार डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी के धान का रकबा जो पंजीकृत हुआ है उसका पठन ग्राम सभाओं में करने एवं उन्हें पंचायत भवन पर चस्पा किया जाएगा।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
2 अवटूबर को आयोजित ग्राम सभा में कई बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा करने के लिए कहा गया है। इसमें ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन। पंचायतों को विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अधतन स्थिति का वाचन करने कहा गया है।