सीतापुर में बदमाशों का आतंक: दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात- घूंसे
सीतापुर में दो पक्षों के बीच जमकर लात घूँसे चले। दोनों पक्ष एक दूसरे को भद्दी भाषा मे गालियां देते हुए देर रात तक हंगामा मचाते रहे।
सीतापुर थाना
अनिल उपाध्याय- सीतापुर। नगर में लचर कानून व्यवस्था की वजह से आम लोगो का जीना दूभर हो गया। पुलिसिया कसावट में कमी एवं सुस्त कार्यप्रणाली से अपराधियों के हौसले बुलंद है। जिसका खामियाजा नगर के आम इंसान को झेलना पड़ रहा है। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उदासीन बनी पुलिस की वजह से देर रात नशे में धुत नशेड़ियों के दो गुटों में गैंगवार हो गया।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूँसे चले। दोनों पक्ष एक दूसरे को भद्दी भाषा मे गालियां देते हुए देर रात तक हंगामा मचाते रहे। इनके द्वारा मचाये जा रहे आतंक से डरे सहमे लोग डर के मारे घरों में दुबके रहे। काफी देर बाद स्थानीय लोगों द्वारा विरोध के बाद आतंक मचा रहे सारे नशेड़ी युवक मौके से भाग निकले। उक्त घटना पुरानी बस्ती में जयस्तंभ चौक के पास की है।
दोनों गुटों ने एक- दूसरे पर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात बाइक सवार नशेड़ी युवकों का दो गुट आपस मे भीड़ गया। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया और जमकर एक दूसरे पर लात घूँसे बरसाये। इस दौरान इनके अन्य साथी भी बाइक से वहाँ आ पहुँचे। जिसके बाद दोनों गुटों में काफी देर तक घमासान मचा रहा है। नशे में धुत दोनों गुट के बदमाश एक दूसरे को गंदी- गंदी गालियां देते हुए खूब हंगामा मचाया। इस दौरान इनके आतंक के डर से आसपास के लोग घरों में दुबक गए थे। इनकी संख्या बल अधिक होने से किसी की हिम्मत नही थी जो मौके पर आकर इन बदमाशों का सामना कर सके। बिना किसी रोक टोक के नशे में धुत दोनों गुट के युवक घँटों जयस्तंभ चौक पर आतंक मचाते रहे।
स्थानीय लोगों से बदमाशों ने की बत्तमीजी
इनके आतंक और हंगामे के बीच जब लोगों का धैर्य जवाब दे दिया तब कुछ लोग घरों से बाहर निकले और इनका विरोध करने लगे। लोगों के विरोध के बाद भी इन पर कोई असर नही हुआ और ये उल्टा विरोध करने वालों से उलझ पड़े। इस दौरान मौके पर कुछ और स्थानीय लोग जमा हो गए थे। जब स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तब जाकर दोनों गुट के नशेड़ी युवा अपनी अपनी बाइक लेकर फरार हो गए। देर रात तक आतंक मचाने वाले नशेड़ी युवकों के मौके से फरार होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
डायल 112 ने किया निराश
जयस्तंभ चौक पर बाइक सवार नशेड़ी गुटों द्वारा आतंक मचाने के दौरान इनके धरपकड़ हेतु डायल 112 को फोन किया गया। ताकि समय पर आकर आतंक मचा रहे युवकों को मौके से पकड़ा जा सके। लेकिन कई प्रयासों के बाद भी डायल 112 से संपर्क नही हो सका। एकाध बार हुआ भी तो नेटवर्क प्रॉब्लम बताकर फोन काट दिया गया। घँटों प्रयास के बाद जब संपर्क हुआ तब 112 मौके पर पहुँचा। जिसमे दर्जनों की संख्या में मौजुद बदमाशों को पकड़ने के लिए मात्र एक नगर सैनिक भर मौजूद था।
पुलिस के आने के पहले हुए रफूचक्कर
इनके आने से पहले ही स्थानीय लोगों के विरोध के बाद जयस्तंभ चौक पर आतंक मचा रहे युवा मौके से फरार हो चुके थे। ऐसी घटना शहर के लिए कोई नई बात नही है। नगर में इस तरह की घटनाएं अब आम बात हो गई है। नशे में धुत युवा देर रात तक नगर के चौक चौराहों में देर रात तक आतंक मचाते रहते हैं। जिसकी वजह से नगर के आम लोगों का जीना दूभर हो चला है। इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही होने से लोगों का पुलिस से भरोसा उठने लगा है। वही नशेड़ियों के नगर में बढ़ते आतंक की वजह पुलिस की रात्रिगश्त एवं कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं।
एसडीओपी बोले- रात में बढ़ाई जाएगी गश्त
इस संबंध में एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने रात्रिगश्त बढ़ाने एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही है।