सूर्य अर्घ से संपन्न हुआ छठ महापर्व: व्रतियों ने भगवान भास्कर की आराधना की, घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

सीतापुर में व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा का पूरे विधि- विधान के साथ समापन किया गया।

Updated On 2025-10-28 21:18:00 IST

घाटों पर पहुंची व्रती महिलाएं 

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। सूर्यदेव को समर्पित लोक आस्था का महापर्व छठ व्रतियों द्वारा उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान उगते सूरज को अर्घ्य देने घाट पर व्रतियों के साथ भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा का पूरे विधि विधान के साथ समापन किया गया।

विदित हो कि सूर्यदेव को समर्पित लोक आस्था का महापर्व छठ नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ मनाया गया। शनिवार को नहाय खाये से शुरू होने वाला चार दिनों का यह महापर्व मंगलवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। इस बीच खरना एवं अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कुछ व्रती घर चले गए। वही कुछ व्रतियों ने पूरी रात घाट पर गुजारी। छठ पूजा को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो, वार्ड पार्षद नीरू मिस्त्री, रवि श्वेता अग्रवाल एवं सीएमओ ओमप्रकाश शर्मा के दिशानिर्देश में नगर पंचायत द्वारा झोर तालाब एवं बाजारडाँड़ स्थित तालाब में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। दोनों जगहों पर घाट की साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ व्रतियों के रुकने के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जिसकी वजह से व्रतियों ने भजन कीर्तन के साथ पूरी रात घाट पर बिताई। 

घाटों पर थी चाक- चौबंद व्यवस्था
अगली सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर पूरे विधि विधान के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन किया। इस दौरान दोनों छठ घाट पर उगते सूरज को अर्घ्य देने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिन्होंने व्रतियों के साथ उगते सूरज को अर्घ्य देकर जीवन मे सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्तिक माह के पावन अवसर पर मनाए जाने वाला महापर्व छठ पूजा पूरे उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी एवं थाना प्रभारी सी आर चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद थी। पूरी रात पेट्रोलिंग के जरिये दोनों घाटों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही।

Tags:    

Similar News