लकड़ी तस्करी में लगे ट्रैक्टर से टकराई बाइक: हादसे में चाचा की मौत और भतीजा घायल, परिवार में पसरा मातम
सीतापुर में लकड़ी तस्करी में लगे ट्रैक्टर से हुई दर्दनाक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
लकड़ी तस्करी में संलिप्त ट्रैक्टर
अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में लकड़ी तस्करी में लगी लकड़ी लोड ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे। टक्कर के बाद घायल भतीजे का उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार, ग्राम विशुनपुर रतनपुर निवासी 45 वर्षीय कमलेश्वर कुजूर अपने 33 वर्षीय भतीजे तूफान कुजूर के साथ बाजार से सब्जी खरीदकर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम विशुनपुर के पास लकड़ी तस्करी में संलिप्त ट्रैक्टर ने बाइक सवार चाचा भतीजा को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक चला रहे चाचा कमलेश्वर की मौत हो गई, वहीं भतीजा तूफान घायल हो गया।
मौके पर पहुँची पुलिस
इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल भेजते हुए चालक और ट्रैक्टर को लेकर थाने पहुँची। पुलिस ने इस मामले में चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे घरवालों को सौंप दिया है।
लकड़ी तस्करी में लगी हुई थी दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर
जिस लकड़ी लोड ट्रैक्टर से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वह ट्रैक्टर लकड़ी तस्करों की थी। जो अवैध रूप से लकड़ी लोड करके मुख्य मार्ग से बेखौफ होकर लकड़ी तस्करों ने बिना अनुमति के सुवारपारा में संचालित लकड़ी के गोदाम तक कर रहे थे। इसी बीच ये हादसा हो गया और लकड़ी तस्करी में संलिप्त ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिस दौरान ये हादसा हुआ उस दौरान ट्रैक्टर में लकड़ी लोड था।किंतु जैसे ही यह हादसा हुआ ट्रैक्टर में लोड लकड़ी गायब कर दिया गया।
कमाऊ सदस्य की असमय मौत से गांव में मातम
दरअसल, क्षेत्र में हो रहे लकड़ी तस्करी में संलिप्त उत्तरप्रदेश के तस्करों को राजनीतिक प्रश्रय के अलावा अधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है। जिसकी वजह से क्षेत्र में कई बार लकड़ी तस्करी को लेकर तस्करों के बीच टकराव की स्थिति और खूनखराबे की नौबत तक आ चुकी है। हालांकि, इनके बीच झूमाझपटी के अलावा कभी खूनखराबे की स्थिति निर्मित नही हुई। लेकिन तस्करों की लकड़ी तस्करी में लगे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक बलि का बकरा बन गया। सड़क हादसे में घर के कमाऊ सदस्य की असमय मौत से गांव में मातम छा गया है और घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।