एसआईआर की प्रक्रिया जारी: रायपुर जिले से कटेंगे 5 लाख 11 हजार वोटरों के नाम
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान जारी हुई प्रारंभिक मतदाता सूची के अनुसार रायपुर जिले में कुल 5 लाख 11 हजार 136 वोटरों के नाम कटेंगे।
File Photo
रायपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान जारी हुई प्रारंभिक मतदाता सूची के अनुसार रायपुर जिले में कुल 5 लाख 11 हजार 136 वोटरों के नाम कटेंगे। इनमें 84 हजार 2 वोटरों की डेथ हो चुकी है, वहीं 3 लाख 87 हजार 330 वोटर दूसरे जिलों के रहवासी हो चुके हैं। हालांकि इन वोटरों को फार्म-6 भराए जा रहे हैं। इसके अलावा 23 हजार 180 वोटरों को ढूंढा नहीं जा सका है, जबकि 14 हजार 311 पहले से ही नामांकित हैं। इसी प्रकार 2 हजार 313 वोटरों के नाम अन्य कारणों से कटेंगे।
हालांकि मृत वोटरों को छोड़कर अन्य वोटरों के पास एसआईआर सूची में नाम शामिल कराने का अभी भी मौका है। इसके लिए उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित फार्म भरकर प्रमाणिक दस्तावेज जमा करने होंगे। एसआईआर के बाद मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन तथा जिला निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार एसआईआर के दौरान 23 दिसंबर 2025 की स्थिति में रायपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र तथा बलौदाबाजार सहित 8 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2484 मतदान केंद्रों में कुल वोटरों की संख्या 14 लाख 89 हजार 251 है। इनमें पुरुष वोटर 739821, महिला वोटर 749309 तथ अन्य 121 हैं।
एसआईआर में कैटेगरी-सी के वोटरों को जारी किया जा रहा नोटिस
एसआईआर के दौरान फार्म जमा करने वाले वोटरों को तीन कैटेगरी में शामिल किया है। इसमें कैटेगरी-ए में 528859 वोटर हैं। इस कैटेगरी के सभी वोटर वर्ष 2003 के एसआईआर की सूची में शामिल थे। कैटेगरी-बी में 824631 वोटर हैं। ये वोटर वर्ष 2003 के एसआईआर सूची में शामिल नहीं थे, लेकिन इनके माता-पिता या दादा-दानी के नाम शामिल थे। इसी प्रकार कैटेगरी सी में 135761 वोटर शामिल हैं। ये सभी वोटर न ही स्वयं एसआईआर 2003 की सूची में शामिल थे और न ही इनके माता-पिता या दादा-दादी शामिल थे। इन वोटरों को अब नोटिस जारी कर आयोग द्वारा जारी किए गए 13 प्रमाणिक दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज को पेश करने के लिए कहा गया है।
133053 वोटरों को नोटिस जारी, 36422 को कराई गई तामिली
जिला निर्वाचन आयोग के अफसरों के अनुसार जिले में कैटेगरी-सी में शामिल 135761 वोटरों में से 133053 वोटरों को नोटिस जारी किया गया है, जिनमें से 36422 वोटरों को नोटिस तामिली भी कराई गई है। अफसरों का कहना है कि नोटिस तामिली कराने के साथ वोटरों को प्रमाणिक दस्तावेज पेश करने के लिए तारीख और समय दिया जा रहा है। इस नोटिस के अनुसार वोटर तय दिन और समय पर दस्तावेज पेश कर एसआईआर सूची में अपना नाम जुड़वा भी रहे हैं।