शिवसेना का ‘हिंदू राष्ट्र’ मोर्चा: दंतेवाड़ा से रायपुर तक निकलेगा जनआंदोलन, धर्म गौ और राष्ट्र सम्मान की लड़ाई
शिवसेना ने दंतेवाड़ा से रायपुर तक हिंदू राष्ट्र मोर्चा का ऐलान किया, कहा पार्टी गौ रक्षा, धर्मांतरण रोक और हिंदू अस्मिता की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी।
शिवसेना का ‘हिंदू राष्ट्र’ मोर्चा
अनिल सामंत - जगदलपुर। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने घोषणा की कि पार्टी पिछले 41 वर्षों से हिंदुत्व, गौ रक्षा और जनहित के मुद्दों पर सशक्त आवाज उठाती आ रही है। अब इसी विचारधारा को जनआंदोलन का स्वर देने के लिए 11 नवंबर को मां दंतेश्वरी के पूजन के बाद “हिंदू राष्ट्र मोर्चा” दंतेवाड़ा से निकलेगा, जो जगदलपुर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, कांकेर और धमतरी होते हुए 14 नवंबर को रायपुर में पहुंचेगा।
मोर्चे का उद्देश्य- भारत को हिंदू राष्ट्र का दर्जा
परिहार ने कहा कि इस मोर्चे का मुख्य उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र का दर्जा दिलाना, गौ माता को “राज्य माता” घोषित करवाना और प्रदेश में चल रही धर्मांतरण की गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगवाना है। उन्होंने रोहिंग्या समुदाय की कथित अवैध घुसपैठ पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने केशकाल में बुढ़ादेव के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी सरकार से दोहराई।
गौ तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
शिवसेना ने अवैध गौ परिवहन और तस्करी पर कठोर कानून की मांग की है। परिहार ने कहा कि 'गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन जब्त किए जाएं और संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई हो।' प्रेसवार्ता में मधुकर पांडेय, रेशम जांगड़े, एचन सिंह पालीवार, सन्नी देशमुख सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।
'हिंदू अस्मिता पर कुठाराघात अब बर्दाश्त नहीं'- परिहार
पत्रकारों से चर्चा में परिहार ने कहा, 'धर्मांतरण पर प्रभावी निर्णय तभी होगा जब जनसांख्यिकीय आधार पर मस्जिदों और धार्मिक स्थलों की स्थिति का संज्ञान लिया जाएगा। गांव-गांव में मंदिरों का निर्माण सुनिश्चित होना चाहिए। यदि सरकार भूमि दे तो हम केशकाल में भव्य बुढ़ादेव मंदिर बनाएंगे।'
साथ ही उन्होंने कहा कि, 'हिंदू अस्मिता पर कुठाराघात अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौ माता, धर्म और राष्ट्र के सम्मान की रक्षा के लिए हर शिवसैनिक सड़कों पर उतरने को तैयार है। यह आंदोलन सनातन अस्मिता की रक्षा की लड़ाई है।'