शारदीय नवरात्र का प्रथम दिन: देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़, सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

देवी मंदिरों में माता के जयकारों के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Updated On 2025-09-22 09:39:00 IST

Madhya Pradesh Devi Temple

रायपुर। आज से मां शक्ति की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। पहले दिन छत्तीसगढ़ के देवी मंदिर माँ के जयकारों से गूंजा। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतारे देखने को मिली। राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित माँ महामाया मंदिर,बंजारी मंदिर और काली मंदिर में भक्त पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं।

नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि, शक्ति उपासना का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करे।मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संदेश में कहा कि नवरात्रि का पर्व मातृ शक्ति की आराधना और श्रद्धा का प्रतीक है।


सीएम साय ने दी नवरात्रि की बधाई
सीएम साय ने कहा- यह पर्व हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि इस पावन पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना के साथ मनाएं।श्री साय ने कामना की है कि देवी मां की कृपा से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का जीवन सुखमय बने और छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर होता रहे।


Tags:    

Similar News