मडकड़ा के सरपंच की दबंगई: झूठे केस करने की धमकी देकर वसूले 22 हजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

झूठा केस दर्ज होने का डर दिखाकर वैध वसूली करने वाले बलौदाबाजार जिले के सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-09-24 10:10:00 IST

आरोपी सरपंच लखनलाल यादव

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम मडकड़ा के सरपंच लखनलाल यादव की दबंगई और ठगी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों पर झूठा केस दर्ज होने का डर दिखाकर सरपंच ने 22 हजार रुपये वसूले। पीड़ित किसानों की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, ग्राम मडकड़ा निवासी किसान बुधराम केंवट (47 वर्ष) ने थाने में लिखित आवेदन दिया। उसने बताया कि, 5 सितंबर को सरपंच लखनलाल ने फोन कर अपने घर बुलाया और कहा- कसडोल थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। अगले दिन सरपंच, कोटवार और कुछ ग्रामीणों को अपनी स्कॉर्पियो से थाने ले गया। थाने पहुंचकर सरपंच ने ग्रामीणों को डराया कि, उनके खिलाफ पुलिस ने मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है। उसने कहा कि, अगर जेल जाने से बचना है तो प्रत्येक व्यक्ति को 20-20 हजार रुपये देने होंगे, तभी केस खत्म होगा।

किससे कितने पैसे लिए गए
डर और दबाव में आकर कुछ ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच को पैसे दे दिए। इनमें बुधराम से 3 हजार, तोरण यादव- 5 हजार, हेमंत केवट- 3हजार, कुनाल केवट- 3हजार, रथराम यादव- 5हजार, घसिया यादव- 3हजार, इस तरह कुल 22 हजार रुपये सरपंच ने वसूले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, सरपंच यहीं नहीं रुका। दो दिन बाद उसने बाकी ग्रामीणों से भी पैसे की मांग की और धमकी दी और कहा- अगर पैसा नहीं दोगे तो जिंदगीभर जेल जाना पड़ेगा।


झूठ का खुलासा
ग्रामीणों ने जब सीधे थाने जाकर जानकारी ली तो पता चला कि उनके नाम पर कोई केस दर्ज ही नहीं है। तब जाकर उन्हें समझ आया कि सरपंच ने उन्हें गुमराह कर ठगी की है।

पुलिस की कार्रवाई
किसान बुधराम केंवट की शिकायत पर कसडोल थाना पुलिस ने सरपंच लखनलाल यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि, सरपंच ने अपने पद और प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News