सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती: देशभर में 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' का आयोजन, केवड़िया तक निकाली जाएगी यात्रा
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 6 अक्टूबर से 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' का आयोजन किया जा रहा है।
सरदार पटेल की जयंती पर 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' का आयोजन
रायपुर। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से इसकी शुरुवात हो चुकी है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, सरदार जी की जयंती पर देशभर में यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़े नेता भी शामिल होंगे। इस दौरान कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- देश की आजादी के बाद पहले बल्लभ भाई पटेल उप- प्रधानमंत्री बने, देशी रियासत को देश में विलीन करने का देशी रियासत को विलीन करके काम किया। एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को उन्होंने ने पूरा किया, उनका संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित रहा है। आगे कहा- 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' का आयोजन पूरे देश में होगा।
कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
'सरदार @150 यूनिटी मार्च' के अवसर पर निबंध ऋण प्रतिभा शुरू हो चुकी है। सभी लोकसभा क्षेत्र में यात्रा निकलेगी, जिसकी देख रख संबंधित सांसद करेंगे। माई भारत से जुड़े हुए युवा, पूर्व सैनिक सहित कई खिलाड़ी इससे जुड़ेंगे। स्वास्थ्य सेवा से काम करेंगे, स्वदेशी से भी यह अभियान चलाने वाले है। अलग- अलग प्रकार के कार्यक्रम स्कूल कॉलेजों में होने वाले हैं। दूसरे चरण में चार क्षेत्र बनाए गए है 5-5 युवा प्रत्येक क्षेत्र उपस्थित होंगे।
बड़े नेता भी यात्रा में होंगे शामिल
अरुण साव ने बताया कि, नागपुर के युवा केवड़िया तक 150 किलोमीटर की यात्रा देशभर की यात्रा करेंगे। इस यात्रा में सरकार की भूमिका होगी। पार्टी ने संगठन को भी लगाया है, उसके लिए नवीन मार्कण्डेय को जवाबदारी दी है। उन्होंने युवा वर्ग से यात्रा में जुड़ने की अपील भी की है। 31 अक्टूबर तक 25 नवंबर तक होने वाली इस यात्रा में सभी नेता शामिल होंगे। यह यात्रा 25 नवंबर से केवड़ा तक जाएगी और यूनिटी में यह यात्रा समाप्त होगी।
आजादी की लड़ाई में रहा अहम योगदान
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, देश के पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान आजादी की लड़ाई के समय रहा है। उन्होंने किसानों के किए आंदोलन और 1928 में बरबोधी में सत्याग्रह किया। आगे बताया कि, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बहादुर के साथ ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाइयां लड़ी है।
क्यों खास है केवड़िया?
केवड़िया गुजरात राज्य में नर्मदा नदी के तट पर बसा हुआ है यहां पर भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री और पहले गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक बनाई गई है। जिसका नाम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' है। इस स्थान पर वल्लभभाई पटेल की विशालकाय स्टैच्यू है जो प्रतिमा 182 मीटर (597 फीट) ऊंची है और यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।