सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती: बच्चों ने ली एकता और अखंडता की शपथ
बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई।
स्कूल साल्हेपुर में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जंयती
बेमेतरा - बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर स्कूल में ज्ञान, संस्कृति और एकता का अनूठा संगम देखने को मिला। विद्यालय में बच्चों द्वारा तैयार की गई। रचनात्मक दीवार पत्रिका का अवलोकन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।
वहीं बच्चों ने आकर्षक चित्र, प्रेरक विचार, कविताएँ, सामान्य ज्ञान और रचनात्मक लेखन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भूतपूर्व छात्रा और बच्चों ने दीवार पत्रिका को पढ़ते हुए विद्यालय की रचनात्मक गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
देश की अखंडता और समरसता को बनाए रखने का दिया संदेश
पूर्व छात्र-छात्राओं ने कहा कि, विद्यालय लगातार बच्चों में अभिव्यक्ति और सीखने के नए अवसर प्रदान कर रहा है, जो गर्व की बात है। आज विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया गया। बच्चों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए एकता शपथ ली और देश की अखंडता व समरसता को बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक परंपरा, बोली व गौरवशाली इतिहास पर आधारित गीत, नारों और गतिविधियों के माध्यम से “गरवा छत्तीसगढ़” की भावना व्यक्त की।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा, बोली हम सबके लिए गर्व की बात
प्रधान पाठक अंबालिका पटेल ने कहा कि, “हमारे बच्चे सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत होकर आगे बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय एकता और मातृभूमि का सम्मान प्रत्येक विद्यार्थी का प्रथम संस्कार है। साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान हमारे लिए गर्व की धरोहर है।
विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया
इस कार्यक्रम में शिक्षक डांगेंद्र निषाद की प्रेरणादायक उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर रचनात्मकता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। अंत में पूर्व छात्रों, बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर “एकता और गर्वित छत्तीसगढ़” का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
लालपुर स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
इधर, शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर और संकुल केन्द्र मुरता में भी सरदार वल्लभभाई पटेल कीे जयंती मनाई गई। इस मौके पर शिक्षकों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बच्चों को बताया गया। सभी बच्चों और स्टाफ ने मिलकर राष्ट्र की एकता का संकल्प लिया गया।
भाईचारे और एकजुटता की भावना से एक साथ रहे
शिक्षक शांत कुमार पटेल ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, देश के सभी नागरिक चाहे वह कोई भी धर्म, जाति, भाषा व क्षेत्र के हो बिना किसी परवाह के आपसी प्रेम, भाईचारे, और एकजुटता की भावना से एक साथ रहे। जिसमें गरीबी पर अंकुश लगाना और विकासशील देश में मानव और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है।
विकासशील देश निर्माण देंगे योगदान
बच्चों ने दृढ़ संकल्प लेते हुए कहा कि, विविधता में एकता, सामूहिक पहचान, एकजुटता, मानसिक और भावनात्मक निकटता को बनाए रखते हुए हम सभी उच्च शिक्षा अर्जन कर विकासशील देश निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर के समस्त स्टाफ सतीश कुमार कुर्रे संकुल समन्वयक मुरता, शिक्षक घनश्याम प्रसाद साहू, मोतीराम पात्रे, शान्त कुमार पटेल उपस्थित रहे।