अधूरा पड़ा है बिक्रमपाली नाला का पुल: जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे लोग, लोगों में आक्रोश
सारंगढ़ जिले में बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत बिक्रमपाली नाला में बनने वाला पुल निर्माण काफी समय से अधूरा पड़ा है। निर्माण नहीं होने पर लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी।
पुल निर्माण लंबे समय से अधूरा
देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत बिक्रमपाली नाला में बनने वाला पुल निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला यह पुल अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की कहानी बन चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि, पुल निर्माण अधूरा रहने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बरसात के दौरान हालात इतने खराब हो जाते हैं कि, लोगों को जान जोखिम में डालकर नाले को पार करना पड़ता है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौन
हाल ही में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसमें सवार हुए लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना किसी बड़े हादसे की चेतावनी थी, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि अब तक मौन हैं।
आवागमन में आ रहीं भारी दिक्कतें
बहरहाल ग्रामीणों ने बताया कि, पुल निर्माण स्थल के आसपास की सड़कें भी कीचड़ और गड्ढों से पट चुकी हैं। जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही हैं। कई बार शिकायतें करने के बावजूद न तो इंजीनियरिंग विभाग की टीम आई, न ही जिला प्रशासन के अधिकारी।
स्थानीय लोगों ने दी चेतावनी
अब सवाल उठता है कि, आखिर करोड़ों की लागत का यह पुल अधूरा क्यों पड़ा है? क्या किसी ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए काम रोका गया है? या फिर प्रशासनिक उदासीनता ग्रामीणों की जान जोखिम में डाल दी है? स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि, यदि जल्द ही पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बिक्रमपाली नाला अब सिर्फ एक अधूरा पुल नहीं, बल्कि जनता की पीड़ा और सिस्टम की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है।