जांजगीर- चांपा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और स्कॉर्पियो में हुई जोरदार भिड़ंत, 5 की मौके पर मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

जांजगीर- चांपा के सुकली NH- 49 के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 3 गंभीर रूप से घायल बिलासपुर रेफर किया गया है।

Updated On 2025-11-26 11:24:00 IST

हादसे में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

जांजगीर- चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में 5 की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल बिलासपुर रेफर किया गया है। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग बारात से लौट रहे थे। सभी नवागढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह हादसा सुकली NH- 49 के पास हुई है।

दरअसल नवागढ़ से मंगलवार की रात बारात ग्राम पंतोरा गई थी, देर रात वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से भाग निकला। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इधर कलेक्टर और एसपी भी जिला अस्पताल पहुंच गए और सभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतकों में आर्मी के 2 जवान भी शामिल हैं।

मृतकों के नाम

विश्वनाथ देवागन, पिता सुखरु देवागन (उम्र 43 वर्ष)

राजेंद्र कश्यप, पिता कोमल कश्यप (उम्र 27 वर्ष)

पोमेश्वर जलतारे, पिता पुरुषोत्तम जलतारे (उम्र 33 वर्ष)

भूपेंद्र साहू, पिता रेशम साहू (उम् 40 वर्ष)

कमलनयन साहू, पिता रामचरण साहू (उम्र 22 वर्ष)







Tags:    

Similar News