शरदोत्सव - 2025: ब्राम्हण समाज ने किया विधायक का भव्य स्वागत

शरदोत्सव में पहुंचे विधायक साहू ने कहा कि, अन्य समाज को धर्म के रास्ते पर ले जाने के लिए ब्राम्हण समाज संस्कारित करता है।

Updated On 2025-10-07 19:39:00 IST

ब्राह्मण समाज के लोगों ने विधायक इंद्रकुमार साहू का स्वागत किया 

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। नवापारा ब्राम्हण समाज द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू का शानदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। मंच पर पहुंचते ही विधायक इंद्रकुमार साहू ने भगवान परशुराम के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पूजा के दौरान पंडित दिनेश तिवारी, संतोष मिश्रा की अगुवाई में ब्रम्हचर्य आश्रम के 73 बाल ब्रम्हचारी बच्चों ने स्वस्तिवाचन कर माहौल को धर्ममय बना दिया। वहीं छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील तिवारी का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देर रात तक चलता रहा।


ब्राम्हण समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे है- विधायक इंद्रकुमार साहू
इस अवसर पर हजारों की संख्या में मौजूद समाज के लोगो को शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए विधायक इंद्रकुमार साहू ने ब्राम्हण समाज की तारीफ करते हुए सतत आगे बढ़ने की कामना की। विधायक श्री साहू ने कहा कि, यह समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे है। कहा कि ब्राम्हण समाज शरद पूर्णिमा के अवसर पर अपने समाज सहित अन्य समाजो के उत्थान के लिए चर्चा करते है यह बहुत ही अच्छी बात है। भारत को विकसित करने में ब्राम्हण समाज का बहुत बड़ा योगदान है। यह समाज सभी समाजो का मार्गदर्शन करता है। इस पर हम सभी को काफी गर्व है।

विधायक श्री साहू ने कहा कि ब्राह्मण समाज द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हम सभी को एक साथ बैठने का अवसर मिला है और निश्चित रूप से यह शरद पूर्णिमा का पर्व भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का दिन है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हम सब पर बनी रहे हम सबमें भाईचारा की भावना जागृत हो इसी के साथ सामाजिक समरसता कायम रहे तभी हम सभी आगे बढ़ पाएंगे। कहा कि ब्राह्मण समाज एक ज्ञानी समाज है ,हम सबको मार्गदर्शन प्रदान करने वाला समाज है। आपका आशीर्वाद सदैव बनी रहे। अपना बेटा, भाई समझकर साथ देते रहें। मैं सदैव आपके साथ रहूंगा। 


भगवान चंद्रदेव सर्व समाज को धनधान्य और सुख समृद्धि से भर दें - संतोष उपाध्याय
इस अवसर पर मौजूद राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि, भगवान चंद्रदेव से प्रार्थना करता हूं कि, अपने सोलह कलाओं से परिपूर्ण ब्राम्हण समाज सहित अन्य समाज को धनधान्य और सुख समृद्धि से भर दें। कहा कि, ब्राम्हण समाज सदैव से सामाजिक समरसता का पक्षधर है। अतएव समाज के लोग समरसता का वातावरण बनाने में अपना योगदान दें। चूंकि ब्राम्हण समाज हर समाज का सम्मान करने वाला समाज है।

नारी शक्ति के चेहरे पे मुस्कान से घर स्वर्ग के समान है : ललित मिश्रा
कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद सर्वब्राम्हण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि, इस गरिमामय कार्यक्रम में मातृशक्तियों की संख्या काफी अच्छी है। यदि घर में नारी शक्ति के चेहरे पे मुस्कान है तो वह घर स्वर्ग के समान है। मै आग्रह करना चाहता हूं कि ब्राम्हण समाज नारी शक्तियों का हमेशा सम्मान करे।


कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने किया। इसके साथ ही उन्होने कहा कि ब्राम्हण समाज सर्वसमाज को लेकर चलने वाला समाज है। हर समाज के प्रति सदभावना और प्रेम का वातावरण रखने वाला समाज है। यहां हम सब समरसता के वातावरण में भाईचारे की भावना के साथ एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े होते है यही हम छत्तीसगढ़वासियों की खासियत है।

Tags:    

Similar News