बाबा गुरु घासीदास जयंती पर कार्यक्रम: राजिम और पिपरछेड़ी में भव्य आयोजन, विधायक साहू हुए शामिल

बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधाचयक रोहित साहू ने बाबा को महान समाज सुधारक बताया।

Updated On 2025-12-18 19:54:00 IST

विधायक रोहित साहू

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। बाबा गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर 18 दिसंबर को राजिम के सतनामी पारा एवं विधायक के निज ग्राम पिपरछेड़ी में सतनामी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि, बाबा गुरु घासीदास जी केवल एक संत नहीं, बल्कि विश्व के सबसे बड़े समाज सुधारक थे। उन्होंने 'मनखे-मनखे एक समान' का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, ऊंच-नीच और कुरीतियों को जड़ से मिटाने का काम किया।


श्री साहू ने कहा कि, बाबा के बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है। उनके विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। विधायक श्री साहू ने कहा कि, संत गुरुघासीदास जी ने समाज को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने हेतु सतनाम पंथ की स्थापना की। उन्होने जैतखाम की स्थापना कर सत्य और धर्म के प्रतीक समाज को दिया।

जैतखाम सामाजिक समानता, एकता और नैतिकता का प्रतीक
जैतखाम केवल एक धार्मिक चिन्ह नहीं, बल्कि सामाजिक समानता, एकता और नैतिकता का प्रतीक है। शिक्षा, स्वच्छता, श्रम और नैतिक जीवन पर विशेष बल दिया। उनका जीवन स्वयं एक आदर्श था, जिससे समाज को प्रेरणा मिलती रही। वर्तमान समय में प्रासंगिकता आज जब समाज पुन: जाति, वर्ग और वैचारिक विभाजन की चुनौतियों से जूझ रहा है, तब संत गुरुघासीदास जी का मनखे-मनखे एक समान का संदेश और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। सामाजिक समरसता, भाईचारा, मानवाधिकार और समानता की दिशा में उनके विचार मार्गदर्शक हैं।


संत शिरोमणि गुरुघासीदास जी केवल एक संत नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उनका जीवन, दर्शन और संदेश मानव समाज को सत्य, समानता और मानवता के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। छत्तीसगढ़ की धरती पर जन्मे इस महान संत ने संपूर्ण मानवता को जो प्रकाश दिया, वह युगों-युगों तक अमर रहेगा। कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू ने जैतखाम की पूजा अर्चना कर सभी को बाबाजी के संदेशों को आत्मसात करने तथा शांति और भाईचारे के साथ रहने की बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


कार्यक्रमों में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर राजिम के कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, सतनामी समाज अध्यक्ष जेठूराम कोसरे, पार्षद मंशाराम कुर्रे, पार्षद सुमित्रा निराला, सभापति आकाश राजपूत, राकेश मांडरे, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश आडिल, देवदास घृतलहरे सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं पिपरछेड़ी के कार्यक्रम में राजिम मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, जिला पंचायत सभापति द्वय नंदनी-ओंकार साहू, शिवांगी चतुर्वेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष इंद्राणी-नेहरू साहू, जनपद पंचायत छुरा अध्यक्ष मीरा ठाकुर, सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू, उपसरपंच नंदजी साहू, मंशाराम साहू, खम्हन साहू, किसलाल साहू, अर्जुन साहू, परमानंद सोनवानी, लखन रात्रे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Tags:    

Similar News