राजिम पहुंचे DSP हर्षवर्धन शर्मा: विप्र भवन में लोगों ने प्रतीक चिन्ह शॉल श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

राजिम के बासीन गांव के रहने वाले ब्राम्हण समाज के युवा हर्षवर्धन शर्मा का रविवार को विप्र भवन में प्रतीक चिन्ह शॉल भेंटकर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

Updated On 2025-12-07 20:40:00 IST

 DSP हर्षवर्धन शर्मा को लोगों ने किया सम्मानित 

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम के बासीन गांव के रहने वाले ब्राम्हण समाज के युवा हर्षवर्धन शर्मा का रविवार को विप्र भवन में प्रतीक चिन्ह शॉल श्रीफल भेंटकर विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, राजिम ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सुअंजना उपाध्याय, सीमा शर्मा, प्रसन्न शर्मा, अजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

मालूम हो कि पीएससी के 2024 की परीक्षा में हर्षवर्धन को 34 वां रैंक मिला है। वे महासमुंद में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विनोद शर्मा के बेटे है। राजिम में सम्मानित होने के अवसर पर उनके माता-पिता और बहन भी यहां पहुंचे थे। पिता विनोद शर्मा जो सब इंस्पेक्टर है अपने बेटे के उप पुलिस अधीक्षक बनने पर काफी प्रफुल्लित है।

दुनिया में पढ़ाई ही सार
सम्मान के दौरान हर्षवर्धन ने उपस्थित ब्राम्हण समाज के युवाओं से कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिलोजान से जुटना पड़ता है और वैसे ही लगन से पढ़ाई करना पड़ता है तभी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। दुनिया में पढ़ाई ही सार है। इसलिए पढाई के प्रति पूरी तरह से ध्यान लगाएं। कहा कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस आॅफिसर के रूप में देश की सेवा करेंगे। 

Tags:    

Similar News