रायपुर प्रेस क्लब चुनाव: संगवारी पैनल का रहा दबदबा, मोहन तिवारी अध्यक्ष, गौरव शर्मा महासचिव चुने गए

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव-2026 में संगवारी पैनल के चार सदस्यों ने अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पद पर अपना परचम लहराया।

Updated On 2026-01-14 13:00:00 IST

संगवारी पैनल के चार सदस्यों ने अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव चुने गए 

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को रायपुर प्रेस क्लब चुनाव-2026 में संगवारी पैनल के चार सदस्यों ने अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पद पर अपना परचम लहराया। वहीं उपाध्यक्ष एवं एक संयुक्त सचिव का पद दूसरे पैनल के कब्जे में गया।

अध्यक्ष मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, महासचिव गौरव शर्मा भारतीय, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु एवं संयुक्त सचिव भूपेश जांगड़े व निवेदिता साहू चुने गए। प्रशासन द्वारा जीत की घोषणा किए जाने के बाद विजयी पत्रकारों का रंग-गुलाल लगाकर और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। मंगलवार को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक हुए मतदान में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


चुनाव को लेकर सुबह से ही प्रेस क्लब परिसर में खासा उत्साह देखने को मिला, जहां वरिष्ठ और युवा पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी रही। चुनाव परिणाम घोषित होते ही स्पष्ट हो गया कि रायपुर प्रेस क्लब की पुरानी कार्यकारिणी के बजाय अब नया नेतृत्व मिल गया है। अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी से काफी वोटों से जीत दर्ज कर रायपुर प्रेस क्लब की कमान संभाली है। उनकी जीत को संगठन में संतुलन और अनुभव के पक्ष में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए मोहन तिवारी को 268, प्रफुल्ल ठाकुर 131, प्रशांत दुबे 101, अनिल पुसदकर 88, सुनील नामदेव 38, केके शर्मा को 21 वोट मिले।

छह पैनलों में कड़ी टक्कर
रायपुर प्रेस क्लब के इतिहास में पहली बार 6 अलग-अलग पैनल चुनावी मैदान में उतरे, जिनके बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। संगवारी, संकल्प, प्रतिष्ठा, क्रांतिकारी, परिवर्तन और सर्व एकता पैनल ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारकर पत्रकारों के बीच समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश की। चुनाव प्रचार के दौरान सभी पैनलों ने पत्रकार हित, प्रेस क्लब की आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, प्रेस क्लब भवन के आधुनिकीकरण, पत्रकार सुरक्षा, बीमा और प्रशिक्षण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। यही वजह रही कि मतदान के दिन पत्रकारों में खासा उत्साह नजर आया और मतदान प्रतिशत भी संतोषजनक रहा।


पुलिस और प्रशासन तैनात
मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण रही। मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारियों की सतर्कता के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की भी तैनाती रही, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। शाम 4 बजे मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें धड़कनें तेज रहीं। परिणाम घोषित होते ही विजयी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी ने जीत के बाद सभी पत्रकारों का आभार जताते हुए कहा कि वे प्रेस क्लब को एकजुट कर पत्रकारों के हित में काम करेंगे। संगठन में पारदर्शिता, समन्वय और संवाद को प्राथमिकता दी जाएगा।

Tags:    

Similar News

शिक्षक कल्याण संघ मिला सीएम से: 1998- 99 एलबी संवर्ग के लिए मांगी पुरानी पेंशन

सीएम साय से मिले सहकारी बैंक के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष: सहकारिता को नई दिशा देने का जताया संकल्प, शासन के प्रति जताया आभार

मकर संक्रांति पर नर्मदा घाट में उमड़े श्रद्धालु: हजारों लोगों ने किया पुण्य स्नान, हर-हर नर्मदे के जयकारे से गूंजा पूरा इलाका

गिरौद गांव में बही बदलाव की बयार: जहां छलकते थे जाम, अब वहां बिखरेगी संस्कृति की छटा