सीएम साय से मिले सहकारी बैंक के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष: सहकारिता को नई दिशा देने का जताया संकल्प, शासन के प्रति जताया आभार

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर में हाल ही में हुए नए नेतृत्व के गठन के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की।

Updated On 2026-01-14 13:50:00 IST

सहकारी बैंक के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष ने सीएम विष्णुदेव साय से की मुलाकात 

अनिल सामंत- जगदलपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर में हाल ही में हुए नए नेतृत्व के गठन के बाद बैंक को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी क्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश कश्यप एवं उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने राजधानी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस भेंट को केवल औपचारिकता तक सीमित न रखते हुए, सहकारिता के क्षेत्र में व्यापक सुधार, पारदर्शिता और किसानों व आम उपभोक्ताओं के हितों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारी बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और इन्हें सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और जनहितैषी बनाया जाएगा। साथ ही, किसानों, स्वयं सहायता समूहों और छोटे व्यवसायियों को बेहतर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। 


संगठन और शासन के सहयोग से बैंक को मिलेगी मजबूती
इस मुलाकात को बैंक के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। संगठन और शासन के सहयोग से बैंक को एक मजबूत, भरोसेमंद और सेवा- उन्मुख संस्था के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश कश्यप, उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा, साथ ही दिलीप कुशवाह एवं रंजीत पाण्डे उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News

शिक्षक कल्याण संघ मिला सीएम से: 1998- 99 एलबी संवर्ग के लिए मांगी पुरानी पेंशन