NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025: छत्तीसगढ़ पहली बार बनेगा ग्लोबल हैकथॉन की मेजबानी का गवाह
NIT रायपुर 4-5 अक्टूबर को NASA इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 की मेजबानी करेगा। प्रतिभागी नासा व अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के डेटा से नवाचार प्रस्तुत करेंगे।
एनआईटी रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व और ऐतिहासिक अवसर है। प्रदेश पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सबसे बड़े-बड़े वार्षिक ग्लोबल हैकथॉन- NASA इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। 4 और 5 अक्टूबर को एनआईटी रायपुर इस प्रतिष्ठित आयोजन का केंद्र बनेगा, जो राज्य के शैक्षिणक और शोध जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
एनआईटी रायपुर के सेंटर ऑफ स्पेस एंड इंटरप्लेनेटरी एक्सप्लोरेशन और इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस 48 घंटे के हैकथॉन में पूरे भारत से 400 से अधिक प्रतिभागी जुड़ेंगे। इनमें से 200 से अधिक शोधार्थी और विद्यार्थी विशेष रूप से छत्तीसगढ़ से होंगे। खास बात यह है कि इसमें स्कूली बच्चों से लेकर पीएचडी स्तर के शोधार्थी तक अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से होगा।
नासा और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के डेटा से समाधान तलाशेंगे प्रतिभागी
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को नासा और उसकी 14 अंतरराष्ट्रीय साझेदार एजेंसियों (जिनमें इसरो भी शामिल है) के ओपन सोर्स डाटासेट और संसाधनों का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। 20 से 30 वास्तविक चुनौतियों पर काम करते हुए प्रतिभागी ब्रह्मांड और पृथ्वी विज्ञान से जुड़े नवीन समाधान प्रस्तुत करेंगे।
थीम – Learn, Launch, Lead
इस बार का वैश्विक थीम 'Learn, Launch, Lead' है। इसके तहत प्रतियोगी ग्रह रक्षा, जलवायु परिवर्तन, एस्ट्रोफिजिक्स, डेटा विज़ुअलाइजेशन, अंतरिक्ष अन्वेषण और भविष्य के आवास डिज़ाइन जैसे अहम क्षेत्रों में नवाचार करेंगे।
छत्तीसगढ़ को मिलेगी वैश्विक पहचान
यह आयोजन न केवल युवा प्रतिभाओं को नवाचार और तकनीक के वैश्विक मंच से जोड़ेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को भी अंतर्राष्ट्रीय नवाचार मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाएगा। यहां से चुनी गई प्रभावशाली परियोजनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत होंगी और नासा के 10 ग्लोबल अवॉर्ड्स के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।