अंडरग्राउंड केबल से नए फ्लाईओवर तक बदलेगी तस्वीर: CM साय की समग्र विकास पर हाई-लेवल मीटिंग, कहा रायपुर बनेगी मेट्रो सिटी

शहर और आसपास के क्षेत्रो के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक जिसमे उन्होंने कहा- रायपुर को मेट्रो सिटी के रूप में विकसित करेगी सरकार।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-14 12:53:00 IST

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर को मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि शहर के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने शहरी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

नगरीय निकायों को ढाई गुना अधिक संसाधन
सीएम साय ने बताया कि अधोसंरचना विकास के लिए नगरीय निकायों को पूर्व की तुलना में ढाई गुना अधिक आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इससे राजधानी में गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध विकास कार्यों में तेजी आएगी।

बढ़ते शहरीकरण के अनुसार नई योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण ने यातायात, आवास, जल आपूर्ति और सार्वजनिक सेवाओं पर दबाव बढ़ाया है। ऐसी स्थिति में अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों प्रकार की योजनाओं की आवश्यकता है, ताकि आने वाले दशकों तक शहर की जरूरतों को पूरा किया जा सके।


विभागों के बीच समन्वय को अनिवार्य बताया
सीएम ने कहा कि, रायपुर का समग्र विकास तभी संभव है जब नगर निगम, रेलवे और लोक निर्माण विभाग समन्वय के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम करें। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता में शामिल करने के निर्देश दिए।

ड्रेनेज, अतिक्रमण और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा
बैठक में शहर के ड्रेनेज सिस्टम, प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिक्रमण, निगम परिसरों में खाली दुकानों के पुनः विक्रय सहित मेकाहारा मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं के उन्नयन पर विस्तृत चर्चा हुई।

सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति और खेल मैदानों पर फोकस
बैठक में पेयजल आपूर्ति, जल शोधन संयंत्र, सीवरेज नेटवर्क, खेल मैदानों का संरक्षण तथा झुग्गी-झोपड़ी पुनर्विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया गया।


अंडरग्राउंड केबल, फ्लाईओवर और नए मार्गों के प्रस्ताव
सीएम साय ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अंडरग्राउंड विद्युत लाइनें, नए सड़क मार्ग, फ्लाईओवर, सार्वजनिक भवन और स्टेडियम निर्माण से जुड़े प्रस्तावों को शीघ्र मुख्य सचिव कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।

निर्धारित समयसीमा में पूरा हों विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने बुनियादी अधोसंरचना से जुड़े प्रोजेक्ट्स को तय समयसीमा में पूरा करने पर विशेष जोर दिया, ताकि रायपुर को आधुनिक और नागरिक-अनुकूल राजधानी का स्वरूप दिया जा सके।

बैठक में शामिल रहे ये जनप्रतिनिधि
बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कौशल उन्नयन मंत्री खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News

शिक्षक कल्याण संघ मिला सीएम से: 1998- 99 एलबी संवर्ग के लिए मांगी पुरानी पेंशन

सीएम साय से मिले सहकारी बैंक के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष: सहकारिता को नई दिशा देने का जताया संकल्प, शासन के प्रति जताया आभार

मकर संक्रांति पर नर्मदा घाट में उमड़े श्रद्धालु: हजारों लोगों ने किया पुण्य स्नान, हर-हर नर्मदे के जयकारे से गूंजा पूरा इलाका

गिरौद गांव में बही बदलाव की बयार: जहां छलकते थे जाम, अब वहां बिखरेगी संस्कृति की छटा