छालीवुड प्रोड्यूसर मोहित साहू ने किया ड्रामा: गिरफ्तारी से बचने के लिए फिनायल पीकर अस्पताल में हुआ भर्ती

छालीवुड प्रोड्यूसर मोहित साहू ने एक्ट्रेस शशि वर्मा के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद उसने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

Updated On 2026-01-25 15:55:00 IST

छालीवुड एक्टर मोहित साहू ने युवती से की थी मारपीट

रायपुर। छालीवुड प्रोड्यूसर मोहित साहू ने एक्ट्रेस शशि वर्मा के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। शनिवार की देर रात आरोपी मोहित साहू ने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपी निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का मानना है कि, आरोपी ड्रामा कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले रायपुर में छालीवुड प्रोड्यूसर मोहित साहू द्वारा युवती से मारपीट करने का मामला सामने आया था। युवती का कहना है कि, एक्टर मोहित साहू उसे उज्जैन लेकर गया और जबरन शादी की। वापस रायपुर आने के बाद वह शादी से मुकर गया। युवती ने यह भी कहा कि, मोहित साहू पहले से शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी और उसे अलग-अलग रख रहा था। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। 

उज्जैन ले जाकर शादी करने का आरोप
युवती ने बताया कि मोहित साहू ने शादी के नाम पर उसे उज्जैन ले जाकर मजबूर किया और बाद में शादी से मुकर गया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी और युवती को अलग रखा और लगातार दोनों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनाई। युवती ने बताया कि, मोहित साहू के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद मोहित साहू घर में घुसा और मारपीट की। जिसके बाद युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवायी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की तह तक जाँच की जाएगी।

Tags:    

Similar News

गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त: RPF ने चलाया तलाशी अभियान, डॉग स्क्वाड से स्टेशन परिसर में की सर्चिंग

कांग्रेसियों के साथ मंच पर बृजमोहन: लगने लगीं अटकलें तो बोले-मैं जहां था मरते दम तक वहीं रहूंगा

'वीबी जी राम जी योजना' के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा: मंत्री टंकराम बोले- कांग्रेस सिर्फ विरोध की पार्टी बनकर रह गई है

श्रीराम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह: आज कलश यात्रा, 26 को वेदी पूजन और 27 को विराजेंगे भगवान, 28 से 31 जनवरी तक अखंड रामायण