श्रीराम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह: आज कलश यात्रा, 26 को वेदी पूजन और 27 को विराजेंगे भगवान, 28 से 31 जनवरी तक अखंड रामायण

बेमेतरा जिले के ग्राम बहेरा में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड नवधा रामायण का समारोह आयोजित होने जा रहा है।

Updated On 2026-01-25 16:03:00 IST

बहेरा में श्रीराम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर ग्राम बहेरा में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड नवधा रामायण का समारोह आयोजित होने जा रहा है। 25 जनवरी कलश यात्रा, 26 को वेदी पूजन और 27 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। वहीं 28 से 31 जनवरी तक अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन है। इस पुण्य कार्य में गाँव के ही नहीं बल्कि दूर दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु जुड़कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता दें रहे है।

बता दें कि, श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से जारी था। जो अब जाकर पूर्ण हुआ है। समारोह का भव्य आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है, यह धार्मिक आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सम्पन्न होगा। समारोह का शुभारम्भ विधिवत पूजा-अर्चना एवं भव्य कलश यात्रा के साथ ही यह कार्यक्रम शुरु हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धांलु महिलाएं एवं युवा वर्ग पारम्परिक वेशभूषा में शामिल हुए। जिसमें भगवान की प्रतिमा को पूरे गाँव में भ्रमण कराया गया। जिससे गाँव का वातावरण भक्तिमय हो।


सामाजिक एकता की झलक देखने को मिल रहा
इस पावन आयोजन के तैयारी से ही ग्राम में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है एवं आपसी सद्भभाव और सामाजिक एकता की झलक भी देखने को मिल रहा है। मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के विराजमान होने की सभी श्रद्धांलु को बेसब्री से इंतजार है इस पुनीत कार्य के व्यवस्थापक श्रीअखंड नवधा रामायण समिति और माँ जानकी महिला सेवा समिति है।

ये लोग होंगे शमिल
इस कार्यक्रम में टेकराम साहू, अशोक निर्मलकर, हीराराम सिन्हा (संरक्षक) बलराम साहू अध्यक्ष, बृजमोहन सिन्हा उपाध्यक्ष, घनश्याम निषाद कोषाध्यक्ष, खेलेन्द्र पाटिल सचिव, संतोष ध्रुव सहसचिव, पोषण कुमार साहू (शिक्षक) मंच संचालन की भूमिका निभाएंगे। समस्त ग्रामवासी बहुत उत्साह से इस आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे है।

Tags:    

Similar News

गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त: RPF ने चलाया तलाशी अभियान, डॉग स्क्वाड से स्टेशन परिसर में की सर्चिंग

कांग्रेसियों के साथ मंच पर बृजमोहन: लगने लगीं अटकलें तो बोले-मैं जहां था मरते दम तक वहीं रहूंगा

'वीबी जी राम जी योजना' के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा: मंत्री टंकराम बोले- कांग्रेस सिर्फ विरोध की पार्टी बनकर रह गई है

छालीवुड प्रोड्यूसर मोहित साहू ने किया ड्रामा: गिरफ्तारी से बचने के लिए फिनायल पीकर अस्पताल में हुआ भर्ती