गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त: RPF ने चलाया तलाशी अभियान, डॉग स्क्वाड से स्टेशन परिसर में की सर्चिंग
जगदलपुर में गणतंत्र दिवस को मद्देनज़र रखते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डॉग स्क्वाड के साथ स्टेशन परिसर में व्यापक तोड़फोड़-रोधी सर्च अभियान चलाया।
स्टेशन परिसर की जांच करती डॉग स्क्वाड की टीम
अनिल सामंत- जगदलपुर। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी ताकत झोंक दी। 25 जनवरी को आरपीएफ पोस्ट जगदलपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डॉग स्क्वाड के साथ स्टेशन परिसर में व्यापक तोड़फोड़-रोधी सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन के हर संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को बारीकी से खंगाला गया, जिससे असामाजिक तत्वों में स्पष्ट भय और यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा नजर आया।
सर्च अभियान के तहत वेटिंग हॉल, पार्सल कार्यालय, बुकिंग काउंटर, पार्किंग क्षेत्र एवं सभी प्लेटफॉर्मों की गहन जांच की गई। डॉग स्क्वाड द्वारा संदिग्ध स्थानों पर विशेष सूंघ-तलाशी कराई गई, वहीं आरपीएफ जवानों ने यात्रियों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखी। अचानक हुए इस सघन अभियान से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु,विस्फोटक सामग्री या असामान्य गतिविधि नहीं पाई गई और सुरक्षा स्थिति सामान्य पाई गई। यह संपूर्ण सर्च अभियान जगदलपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी पोस्ट इंचार्ज प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार
आरपीएफ पोस्ट इंचार्च प्रवीण कुमार ने कहा कि, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से पहले चलाया गया यह सर्च अभियान यह संदेश देने के लिए पर्याप्त है कि रेलवे परिसर में किसी भी तरह की अराजकता, साजिश या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरपीएफ की लगातार निगरानी, डॉग स्क्वाड की सक्रियता और अचानक होने वाली जांचें असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए काफी हैं। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दें।