नई गाइडलाइन का विरोध: बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे जमीन कारोबारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरों और बढ़ोत्तरी को लेकर पिछले सात दिनों ने धरने पर बैठे जमीन कारोबारियों का आंदोलन सोमवार को उग्र हो गया।
File Photo
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरों और बढ़ोत्तरी को लेकर पिछले सात दिनों ने धरने पर बैठे जमीन कारोबारियों का आंदोलन सोमवार को उग्र हो गया। उन्होंने पहले दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जुलूस निकाला, इसके बाद पटेल चौक में पहुंचकर चक्काजाम का प्रयास किया। इस बीच पुलिस ने उनकी झूमाझटकी हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से धक्कामुक्की शुरू कर दी। यहां तक पानी पाउच फेंके, इसके बाद पुलिस ने पहले हल्का बल प्रयोग किया। भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, बावजूद प्रदर्शनकारी मौके पर जमे रहे। इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान कुछ पुलिस वालों और प्रदर्शनकारियों को चोट आई है। फिर प्रदर्शनकारियों को पकड़कर पुलिस साथ ले गए। मामले में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई।
मामले में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से बाद में उन्हें जमानत मिल गई। इधर इस घटना के बाद कांग्रेस ने लाठी चार्ज के घटना की निंदा की है। भिलाईनगर के विधायक देवेंद्र यादव ने समर्थन करते हुए धरने पर बैठने का ऐलान किया है। वहीं जिले के तीनों जिला अध्यक्षों राकेश ठाकुर, मुकेश चंद्राकर और धीरज बाकलीवाल ने भी संयुक्त रूप से घटना की निंदा करते हुए इस घटना की निंदा कर मजिस्ट्रयल जांच की मांग की है।
बिना अनुमति जुलूस निकाल कर रहे थे चक्काजाम का प्रयास
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति जुलूस निकाला। वे चक्काजाम का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पानी के पाउच पुलिस पर फेंके। धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस वजह से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस के 6 जवानों को भी चोट आई है। आरोपियों को हिरासत लेकर कोतवानी थाने में बैठाया गया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौडा-दौड़ाकर पीटा
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे जमीन कारोबारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना में मनोज राजपूत, सिद्ध कोटवानी, बब्बू बत्रा, विक्की चंद्राकर, राकेश यादव, शुभम राजपूत, जसवंत ठाकुर, जयंत कुमार सहित को पुलिस ने हिरासत में लिया। खबर है कि घटना के दौरान 10 से ज्यादा लोग घायल हुए, पुलिस के जवानों को भी चोट आई। मनोज राजपूत ने कहा कि पुलिस गलत जानकारी दे रही है। पुलिस के किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है। उल्टा उन्होंने हम लोगों को बेरहमी से पीटा। महिलाओं को भी नहीं बक्शा गया।
लाठीचार्ज के विरोध में विधायक देवेंद्र 4 को करेंगे भूख हड़ताल
सरकार की जमीन की नई गाइड लाइन को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए बल प्रयोग एवं लाठी चार्ज की भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने निंदा की है। उन्होंने इसे सरकार के तानाशाही निर्णय बताया है। उन्होंने सरकार केनिर्णय के खिलाफ एकदिवसीय भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। 4 दिसंबर को महात्मा गांधी चौक दुर्ग पर सुबह 9 बजे से भूख हड़ताल की जाएगी।
प्रदेश की भाजपा सरकार से जमीन की नई गाइड लाइन को वापस लेने की मांग करेंगे। नई गाइडलाइन की वजह से जमीन की कीमतें 5-6 गुना बढ़ गई है। जिसके खिलाफ प्रदेशभर के रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी सरकार से गाइडलाइंस में बदलाव की मांग कर रहे हैं और जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि अपने हक और अधिकार को लेकर अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन को सरकार लाठी के दम पर कुचलने का प्रयास कर रही है।