अब एक क्लिक में मिलेगी पुलिस से जुड़ी सूचना: बलौदाबाजार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट हुई लाइव, नागरिकों से होगा सीधा संवाद

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है। अब एक क्लिक में जिले की पुलिस से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी।

Updated On 2025-11-27 15:17:00 IST

पुलिसिंग को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम- एसपी भावना गुप्ता

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदाबाजार- भाटापारा पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को औपचारिक रूप से लाइव कर दिया है। डिजिटल युग के अनुरूप पुलिस प्रशासन को अधिक पारदर्शी और जनता के और करीब लाने के उद्देश्य से तैयार किए गए इस वेब पोर्टल पर अब जिले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पुलिस गतिविधियों, अपराध विवेचना, सेवाओं और जनोपयोगी सूचनाओं तक आम लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित हो गई है।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि, यह वेबसाइट पुलिस और नागरिकों के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से अब लोग अपनी शिकायतें, समस्याएं और सुझाव ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। साथ ही वे अपनी सेवाओं या शिकायतों की वर्तमान स्थिति भी तुरंत ऑनलाइन देख सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ेगी।

वेबसाइट पर उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं

जिले के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं सभी थानों का संपर्क विवरण

सभी पुलिस स्टेशनों एवं चौकियों का पता

पुलिस विभाग की नई कार्रवाइयों और उपलब्धियों की जानकारी

अपराध सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं

शिकायत एवं सुझाव दर्ज करने की ऑनलाइन सुविधा

पुलिस वेबसाइट का लिंक- https://balodabazar.cgpolice.gov.in/ है। एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि, यह पहल जिले की पुलिसिंग को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है, जिससे आम नागरिकों को आसानी, पारदर्शिता और समय की बचत होगी।

Tags:    

Similar News