नए साल पर पुलिस को मिला तोहफा: DSP निधि नाग ASP पद पर हुईं पदोन्नत, अफसरों ने पहनाया नया बैज
2 जनवरी को पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार में DSP निधि नाग के ASP पद पर विभागीय पदोन्नति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अफसरों ने नया बैज पहनाया है।
DSP निधि नाग ASP पद पर हुईं पदोन्नत
कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। नव वर्ष 2026 की शुरुआत जिला बलौदाबाजार - भाटापारा पुलिस परिवार के लिए उत्साह और गौरव का अवसर लेकर आई। आज 2 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलौदाबाजार में उप पुलिस अधीक्षक निधि नाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर विभागीय पदोन्नति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा निधि नाग के कंधे पर अशोक चिन्ह का बैच लगाकर उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है
उल्लेखनीय है कि, निधि नाग वर्तमान में एसडीओपी बलौदाबाजार के पद पर पदस्थ हैं और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और प्रभावी पुलिसिंग का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साथ ही उनके कार्यकाल में कई अहम केस को सुलझाने में सफलता मिली है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय, उप पुलिस अधीक्षक तुलसी लेकाम, राजेश श्रीवास्तव सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित अधिकारियों ने नव पदोन्नत अधिकारी को शुभकामनाएं देकर किया गया।