रेलवे स्टेशन में मिली नवजात बच्ची: जिला प्रशासन ने सुरक्षित कोरबा दत्तक संस्थान पहुंचाया

छत्तीसगढ़ के चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एक नवजात बच्ची मिली। इसके बाद इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई।

Updated On 2025-12-10 14:06:00 IST

कलेक्टर जन्मेजय मोहबे

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एक नवजात बच्ची मिली। इसके बाद इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित संरक्षण उपलब्ध कराया है। नवजात की उम्र लगभग 10 से 15 दिन बताई जा रही है।

कलेक्टर जन्मेजय मोहबे के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम सक्रिय हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन और जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेंद्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में रेलवे पुलिस और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। नवजात को तुंरत जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कर चिकित्सा देखरेख सुनिश्चित की गई।


बच्ची पूरी तरह है स्वस्थ
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के आदेशानुसार नवजात बच्ची को सुरक्षित संरक्षण और देखभाल के लिए विशेषीकृत दत्तक ग्रहण संस्थान कोरबा भेजा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बच्ची वर्तमान में पूरी तरह स्वस्थ है।

नवजात को छोड़ने वालों की जा रही जांच
जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेंद्र सिंह जायसवाल ने बताया कि, सही समय पर सभी विभागों के समन्वय से नवजात को सुरक्षित रख पाना संभव हुआ है। बच्ची अभी स्वस्थ है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नवजात को छोड़ने वाले की पहचान करने की दिशा में संबंधित एजेंसियाँ जानकारी जुटा रही हैं।

Tags:    

Similar News