नवापारा पहुंचे मंत्री खुशवंत साहेब: नन्हे कारीगरों ने मिट्टी के तोहफे किए भेंट, स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत राजिम पहुंचे। नन्हे कारीगरों की टीम ने उनसे मुलाकात कर अपने बनाए हुए आकर्षक मिट्टी के दिए भेंट किए।
मंत्री खुशवंत साहेब को मिट्टी के दिए किए भेंट
सोमा शर्मा- नवापारा। छत्तीसगढ़ के कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत राजिम पहुंचे। नन्हे कारीगरों की टीम ने उनसे मुलाकात कर अपने बनाए हुए आकर्षक मिट्टी के दिए भेंट किए।
मुलाकात के दौरान कारीगर टीम की संस्थापक सोमा शर्मा ने जानकारी दी कि, कोरोना काल के समय से ग्रामीण क्षेत्र के कुम्हार और व्यवसायिक शिक्षा के छात्रों के सहयोग से दिया तुम्हर द्वार अभियान प्रारंभ किया गया। 500 दिए से शुरू हुआ स्वरोजगार, वोकल फॉर लोकल अभियान 1 लाख दिए तक विदेशों तक पहुंच गया। इस अभियान से कुम्हार, ग्रामीण छात्रों की न सिर्फ दिवाली खुशियों भरी होती है। साथ ही हर घर स्वदेशी, घर- घर स्वदेशी के संकल्प को पूरा करते हुए आत्मनिर्भर भारत में अपना छोटा सा योगदान दे रहे हैं।
अभनपुर विधायक ने नन्हें कारीगरों से खरीदा सामान
नवापारा विप्र समाज के आयोजन में पहुंचे अभनपुर विधायक इंद्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, सहित विप्रजनों ने भी इन नन्हें कारीगरों से दिया खरीदी कर इनका उत्साहवर्धन किया। संस्थापक सोमा शर्मा ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर दिया खरीदकर नन्हे कारीगरों की दिवाली खुशियों भरी मनाने की अपील की है।
ये मंत्री- विधायक और लोग रहे उपस्थित
मंत्री खुशवंत के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सनम जांगड़े,राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सुनील चंद्राकर, महामंत्री चंद्रशेखर साहू को भी कारीगर की टीम ने दिए भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कारीगर टीम की संस्थापक सोमा शर्मा, सदस्य नीरज शर्मा, राज टंडन सहित टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।