श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला: देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने रखे विचार, श्रेष्ठ शोध प्रस्तुतियों को मिला सम्मान

नवा रायपुर में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान योग विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

Updated On 2025-10-14 09:30:00 IST

श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश से आए योग विशेषज्ञों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और योग प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद योग विशेषज्ञों ने योग के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय योग विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में योग के सिद्धांत, शोध और आधुनिक जीवन में योग की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं प्रतिभागियों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए और श्रेष्ठ शोध प्रस्तुतियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को स्मृति स्वरूप आकर्षक योगा किट प्रदान की गई।

कार्यशाला को अतिथियों ने सराहा
सभी अतिथियों ने श्री दावड़ा विश्वविद्यालय प्रशासन और आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए इस कार्यशाला को छत्तीसगढ़ में योग के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने इस सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना आज की आवश्यकता है।

बृजमोहन अग्रवाल भी हुए शामिल
कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल (सांसद, रायपुर), पुरंदर मिश्रा (विधायक, रायपुर उत्तर) तुलसीदास कौशिक (निज सचिव, मुख्यमंत्री), चिन्मय दावड़ा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री दावड़ा विश्वविद्यालय), डॉ. चार्मी दावड़ा (डायरेक्टर जनरल), डॉ. कुमार श्वेताभ (रजिस्ट्रार) तथा डॉ. वरुण गंजीर (Controller of Examination – COE) सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News