संसद में गूंजी बस्तर की आवाज: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा ने अंग्रेजी में दिया भाषण, चकित रह गए लोकसभा स्पीकर
'राष्ट्रीय युवा संसद' में बस्तर के सुशील कुमार मरकाम अंग्रेजी में शानदार भाषण दिया। जिसने लोकसभा स्पीकर से लेकर अन्य को मंत्रमुग्ध कर दिया।
'राष्ट्रीय युवा संसद' में भाषण देते हुए सुशील कुमार मरकाम
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छात्र ने 'राष्ट्रीय युवा संसद' में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने संसद भवन में दिए शानदार भाषण ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं अब उनके भाषण की चर्चा प्रदेश से लेकर देश में हो रही है। बस्तर के छात्र का संसद में अंग्रेजी में फर्राटेदार स्पीच देते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है।
नई दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर संसद भवन में आयोजित 'पे होमेज टू ऑर नेशनल लीडर्स' कार्यक्रम में सुकमा जिले के ग्राम धोबनपाल विकासखंड छिंदगढ़ के सुशील कुमार मरकाम ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। बस्तर की पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर पहुंचे सुशील ने अपने दमदार अंग्रेजी भाषण से पूरे सदन को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सुकमा को तीसरी बार मिला प्रतिनिधित्व
गौरतलब है कि' माओवाद का गढ़ कहे जाने वाले सुकमा जिले से यह तीसरी बार है। जब संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुकमा के युवाओं ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। आदिवासी सुशील मरकाम पहले युवा है जिन्होंने सुकमा जिला का प्रतिनिधित्व किया था। नंदिनी यादव दूसरी बार प्रतिनिधित्व की, वहीं सुशील मरकाम दूसरी बार राष्ट्रीय युवा संसद में सुकमा की पहचान बने।
कलेक्टर ने की जमकर तारीफ
इस की इस उपलब्धि के लिए सुकमा के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सुकमावासी भी जमकर सुशील मरकाम की प्रशंसा कर रहे हैं। सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए जिले में सुशील मरकाम का गौरवपूर्ण योगदान सुकमा जिले के साथ ही संपूर्ण बस्तर अंचल के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में पहुंचे लोकसभा
सुशील मरकाम ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश से चयनित 4 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई और पूरी तरह से छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में लोकसभा संसद पहुंचा। उसने बकायदा लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के सामने छत्तीसगढ़ी बोली में जय जोहार बोलकर अपनी स्पीच की शुरुआत की। सुकमा जैसे पिछड़े क्षेत्र से छात्र के इंग्लिश में स्पीच देने से खुद लोकसभा स्पीकर भी प्रभावित हुए।
तीन मिनट तक दिया प्रभावशाली भाषण
उन्होंने अपने तीन मिनट के प्रभावशाली वक्तव्य में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान, एकता के सिद्धांत और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उनके भाषण के दौरान पूरा हॉल एकाग्रता से सुनता रहा और अंत में जोरदार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अनेक सांसद और गणमान्य जन उपस्थित थे।
पूर्व में 'राष्ट्रीय युवा संसद' में मिला था छठा स्थान
विदित हो कि, यह सुशील मरकाम का दूसरा अवसर था जब उन्होंने संसद भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इससे पहले दिसंबर 2022 को अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर आयोजित 'पे होमेज टू ऑर नेशनल लीडर्स' कार्यक्रम में वे दर्शक के रूप में शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में राज्य स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया था।