नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़: बीजापुर लाए जा रहे मारे गए 6 नक्सलियों के शव, 4 की अब तक नहीं हो पाई पहचान

बीजापुर में हुए भीषण मुठभेड़ में मारे गए 6 नक्सलियों में दो की पहचान हो गई है। सभी के शव को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।

Updated On 2025-11-13 11:47:00 IST

नक्सलियों के शव को ले जाते हुए जवान

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क में मंगलवार को जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में जवानों को कुल 6 नक्सलियों को मारने में बड़ी सफलता मिली है। जिसमें मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज और शीर्ष नक्सल लीडर पापा राव की पत्नी उर्मिला भी मारी गई है। वहीं 6 में से दो शव की पहचान हो गई है 4 की पहचान होना बाकी है।

बीजापुर में मिशन 2026 का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान जवानों ने 20 नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद घेरा। जिसमें कुल 6 नक्सली मारे गए हैं। इस बार भी पापा राव जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। सुरक्षाबल के जवानों को लगातार दूसरी बार बड़ी सफलता हासिल हुई है। मामले में पुलिस प्रेस ब्रीफ करेगी कई बड़े खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

नक्सलियों के शवों को लाया जा रहा
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चना भी मारा गया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, दक्षिण बस्तर में सबसे मजबूत माने जाने वाले नेशनल पार्क के दायरे में आने वाली मद्देड एरिया कमेटी लगभग खत्म हो गई है। पुलिस ने कहा कि, मारे गए नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाये जा रहे हैं।



Tags:    

Similar News