राष्ट्रीय गतका ओपन प्रतियोगिता: डुमेश्वरी ने गोल्ड मेडल जीतकर बेमेतरा का नाम किया रोशन

बेमेतरा जिले के कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा डुमेश्वरी ने राष्ट्रीय गतका ओपन प्रतियोगिता मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया

Updated On 2025-12-08 14:47:00 IST

राष्ट्रीय गतका ओपन प्रतियोगिता में बेमेतरा की चार छात्राओं ने जीता मेडल

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा डुमेश्वरी ने राष्ट्रीय गतका ओपन प्रतियोगिता मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 6 दिसंबर को भिलाई में आयोजित किया गया था। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेमेतरा की चार छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

इस प्रतियोगिता में कुमारी डुमेश्वरी कक्षा आठवीं ने कराटे में गोल्ड मेडल, हिना मधुकर कक्षा आठवीं ने सिल्वर मेडल, नेहा धृतलहरे और काजल नौरंगे ने ब्रांउंस मेडल जीतकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेमेतरा को गौरांवित किया है। विद्यालय की बच्चियां कराटे गतका में राष्ट्रीय स्तर पर अपना और अपने माता-पिता का नाम रौशन कर रही है।

कस्तूरबा परिवार ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
इस जीत से पूरा कस्तूरबा परिवार जिसमें अधीक्षिका भारती घृतलहरे शिक्षिका ममता गुरूपंच, राजकिरण मिश्रा, गायत्री साहू, विजयलक्ष्मी परगनिया, दीप्ती, सावित्री यादव, अनीता साहू खेल शिक्षिका नेहा वर्मा ने बच्चों को आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Tags:    

Similar News