अबूझमाड़ मैराथन 31 जनवरी को: मंत्री केदार कश्यप ने आफिशियल टी-शर्ट का किया विमोचन, 8 से 10 हजार एथलीट होंगे शामिल

मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को सर्किट हाउस में 'अबूझमाड़ महोत्सव' के अंतर्गत होने वाली इस प्रतिष्ठित मैराथन की आधिकारिक टी-शर्ट का विमोचन किया।

Updated On 2026-01-07 13:21:00 IST

मंत्री केदार कश्यप ने अबूझमाड़ मैराथन टी-शर्ट का किया विमोचन

इमरान खान- नारायणपुर। मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को सर्किट हाउस में 'अबूझमाड़ महोत्सव' के अंतर्गत होने वाली इस प्रतिष्ठित मैराथन की आधिकारिक टी- शर्ट का विमोचन किया। ऊंचे पर्वतों, घने जंगलों और अबूझमाड़ की मावली माता की पावन धरती के बीच यह दौड़ बस्तर को पांचवीं बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने जा रहा हैं।

अबूझमाड़ के गांवों में सुबह अब अलग तरह से होती है। जंगलों से उठती धुंध के बीच अब केवल सन्नाटा नहीं, बल्कि दौड़ते कदमों की आहट सुनाई देती है। कभी डर और अलगाव की पहचान रहे इस इलाके में अब अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारी गांव-गांव उत्सव का रूप ले चुकी है। नक्सल हिंसा से उबरते अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति, विकास और खेल भावना का संदेश देने वाली अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन का पंचम संस्करण 31 जनवरी को नारायणपुर में आयोजित किया जाएगा। 

8- 10 हजार धावक लेंगे हिस्सा
15 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि वाली यह दौड़ गांवों के युवाओं के लिए सपनों का रास्ता भी बन गई है। हर साल 8000 से 10000 धावक यहां पहुंचकर अबूझमाड़ की कहानी अपने साथ दुनिया तक ले जाते हैं। 


Tags:    

Similar News

मुख्यमंत्री जनदर्शन में लकवाग्रस्त महिला को मिली मदद: सीएम साय ने 5 लाख रुपए की दी मंजूरी, परिजनों ने जताया आभार

मुख्यमंत्री जनदर्शन में दिव्यांगों को मिली राहत: सीएम साय ने प्रदान किया बैटरी ट्राइसिकल- व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र

मंत्री केदार कश्यप ने ली IDC की बैठक: वनोपज व्यापार और वनवासियों की आय बढ़ाने पर अहम फैसले

पूरे परिवार ने मिलकर 'भगवान' को मार डाला: शराब पीकर रोज-रोज के झगड़े से परेशान थे मां-पत्नी और बच्चे