मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बलौदाबाजार में वीबी-जी राम जी योजना पर विस्तृत चर्चा, बताया कैसे बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था

बलौदाबाजार में भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वीबी-जी राम जी योजना को ग्रामीण विकास के नए मील का पत्थर बताया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-08 15:02:00 IST

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। जिला भाजपा कार्यालय बलौदा बाजार में विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोज़गार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) वीबी-जी राम जी योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई यह योजना ग्रामीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली है।

रोजगार और विकास का सीधा संबंध
मंत्री जायसवाल ने बताया कि संसद के हालिया शीतकालीन सत्र में पारित वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025 ग्रामीण भारत के लिए नया आयाम स्थापित करेगा। यह योजना केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि रोजगार को गांव के विकास से जोड़ने वाला सशक्त और परिणामोन्मुख मॉडल प्रस्तुत करती है।

उन्होंने कहा कि, आज़ादी के बाद से ग्रामीण रोजगार के लिए अनेक योजनाएं लागू की गईं-1960–61 के रूरल मैनपावर प्रोग्राम से लेकर 2005 के मनरेगा तक। मनरेगा भले ही 20 साल चली हो, पर अनुभवों और जमीनी चुनौतियों के आधार पर अब अधिक मजबूत और आधुनिक व्यवस्था की आवश्यकता थी, जिसके परिणामस्वरूप वीबी-जी राम जी योजना अस्तित्व में आई।

पहले से मजबूत मॉडल
मंत्री ने बताया कि मनरेगा में 100 दिन की गारंटी थी लेकिन व्यवहार में औसतन केवल 50.4 दिन का रोजगार ही मिल पाता था इसके विपरीत, नई योजना में:

  • 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी
    और यह रोजगार सीधे गांव की विकास परियोजनाओं से जुड़ा होगा। उन्होंने कहा कि, ग्राम सभा स्तर पर विकास योजना तैयार होगी, जो ब्लॉक और जिला स्तर से होते हुए पीएम गति शक्ति प्लेटफॉर्म से लिंक होगी। इसी योजना के क्रियान्वयन में रोजगार सृजित होगा, जिससे गांव का व्यापक और टिकाऊ विकास सुनिश्चित होगा।
  • ग्राम विकास को गति देने वाली योजना
    मंत्री जायसवाल ने बताया कि यह मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता, विकास कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और दीर्घकालिक आजीविका अवसरों को सुदृढ़ करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Tags:    

Similar News

आत्मानंद स्कूलों की ऐसी हालत: दो दर्जन पर 50 लाख का बिजली बिल बकाया, कई पेंच

BJP किसान मोर्चा की नई टीम का गठन: प्रदेश से जिला स्तर तक पदाधिकारियों की घोषणा

आरोपी का निकाला जुलुस: तमनार की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

पुलिस की लापरवाही की पीड़ा मां ने भोगी: ढाई माह बाद बेटे का शव कब्र से निकालकर कर सकी अंतिम संस्कार

बालोद में आयोजित होगा प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: 9 से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली में भाग लेंगे देश- विदेश के 15 हजार रेंजर