रायपुर पहुंचे सचिन पायलट: ली कांग्रेसजनों की बैठक, जंबूरी विवाद पर राज्य सरकार को और मनरेगा पर केंद्र को घेरा

रायपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने दिनभर महत्वपूर्ण बैठकों की अगुवाई की और मनरेगा, जंबूरी विवाद व कांग्रेस की रणनीति पर तीखे बयान दिए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-08 15:54:00 IST

रायपुर में बैठक लेते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिनभर कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया। सबसे अहम पीएसी की बैठक राजीव भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पायलट ने की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा को लेकर होने वाले महाआंदोलन की तैयारी और रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। कांग्रेस इस मुद्दे पर राज्यभर में बड़े स्तर पर जनआंदोलन की रूपरेखा तय कर रही है।

मनरेगा पर केंद्र सरकार को घेरा
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार ने मनरेगा को लगभग समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि, पहले मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार मिलता था, लेकिन अब व्यवस्था ख़त्म की जा रही है। इस योजना की 100% फंडिंग केंद्र सरकार करती थी, पर अब फंड पर नियंत्रण कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों का अधिकार छीना गया, और पूरी व्यवस्था पूरी तरह सेंट्रलाइज्ड कर दी गई है। पायलट ने यह भी कहा कि अगर मनरेगा में खामियां थीं, तो रेट बढ़ाए जा सकते थे, सुधार किए जा सकते थे, लेकिन सरकार ने योजना को ही खत्म करने का रास्ता चुन लिया। उन्होंने इसे गरीब जनता की सुरक्षा कवच पर सीधा हमला बताया।

महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजना का नाम बदला- यह पहली बार हुआ, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
पायलट ने कहा कि, पहली बार महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी किसी योजना का नाम बदला गया है, जो अपने आप में चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम गरीबों के हक को कमजोर करने वाला है।

जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग पर भी बोले- अब बारी छत्तीसगढ़ की
प्रदेश कांग्रेस संगठन में हो रहे बदलावों को लेकर पायलट ने कहा कि कई राज्यों में जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग हो चुकी है और छत्तीसगढ़ में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। अब यहां भी ट्रेनिंग जल्द आयोजित होगी साथ ही कहा- रोडमैप हमने दे दिया है, प्रदेश में संगठन को मजबूत करने पर काम होगा।

जंबूरी 2026 विवाद पर पायलट का बड़ा बयान
जंबूरी 2026 आयोजन और उसे लेकर हाई कोर्ट में दायर याचिका पर बोलते हुए पायलट ने कहा यह मामला इस बात का नहीं कि किस भाजपा नेता ने क्या किया बल्कि असल मुद्दा यह है कि जनता के पैसों का उपयोग बिना टेंडर के कैसे हो गया? बीजेपी ईमानदारी की बात करती है- क्या यही उनका ईमानदारी का मॉडल है? सरकार को अपने ईगो से ऊपर उठकर जांच करवानी चाहिए। सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार के नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है साथ ही कहा कि, कांग्रेस इस मुद्दे पर न्यायिक और जनस्तरीय लड़ाई दोनों लड़ेगी।

Tags:    

Similar News

आंबेडकर हॉस्पिटल में क्रिटिकल हार्ट सर्जरी: पंपिंग क्षमता बच गई थी केवल 20%, पैरों की नस के माध्यम से बचाई गई जान

दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली समर्पण: 50 नक्सली जंगलों से निकलकर एसपी कार्यालय की ओर बढ़े

आत्मानंद स्कूलों की हालत खराब: दो दर्जन पर 50 लाख का बिजली बिल बकाया, कई पेंच