विजयदशमी और नवदुर्गा महोत्सव: आरु साहू के मधुर सुरों ने बिखेरी छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की महक

नगरी में नवदुर्गा और विजयदशमी महोत्सव के दौरान लोक गायिका आरु साहु ने करमा, सुवा, ददरिया और पंडवानी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

Updated On 2025-09-26 16:36:00 IST

लोकगायिका आरु के संग समिति के लोग

गोपी कश्यप- नगरी। विजयदशमी और नवदुर्गा महोत्सव के शुभ अवसर पर नगरी में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। नव आनंद कला मंदिर नगरी के तत्वावधान में आयोजित इस नगर स्तरीय महोत्सव में गुरुवार की शाम छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय लोक गायिका आरु साहू और उनके म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जित लिया।

इस कार्यक्रम में जब आरु ने करमा, सुवा, ददरिया, पंडवानी और पारंपरिक मधुर गीतों की सधी हुई प्रस्तुति दी तो ऑडियंस झूमने पर मजबूर हो गई। उनके कंठ से निकली मधुर धुनों ने पूरे माहौल को छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की सुगंध से सराबोर कर दिया। आरु ने अपनी सभी लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर देर तक समां बांधे रखा।

लोकगायिका आरु साहू का स्वागत
इस अवसर पर समिति की ओर से उनका हार्दिक स्वागत किया गया। आरु साहू की प्रारंभिक शिक्षा नगरी के जीनियस स्कूल में हुई थी। जहां के समस्त स्टाफ ने मंच पर पहुंचकर उनका अभिनंदन कर गर्व का अनुभव किया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा रहे। अध्यक्षता नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत नगरी उपाध्यक्ष हृदय साहु, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, रामगोपाल साहू और रूपेंद्र साहू उपस्थित रहे।

राखी स्कूल में न्योता भोज का आयोजन
वहीं 25 सितंबर को बेमेतरा जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक प्राथमिक शाला राखी विकासखंड साजा में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शाला के समस्त स्टॉफ और मध्यान्ह भोजन समूह ने न्योता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में श्रद्धा सुमन और दीप प्रज्जवलन अतिथियों ने किया। साथ ही शिक्षिका प्रतीक्षा दुबे ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी।

डाइट प्राचार्य घृतलहरे हुए शामिल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, कमलेश शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, संकुल प्रभारी व सेजेस प्राचार्य देवकर अनिल डाहले, संकुल समन्वयक प्रकाश कुंजाम का स्वागत गुलाल श्रीफल शाल से शाला की प्रधान पाठक गायत्री जोगी और दीपा म्रिचंदे ने ससम्मान आत्मीय स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा की जीवंत रूप के साथ डांडिया की मनमोहक प्रस्तुति दी।

अतिथियों ने स्कूल के रखरखाव और प्रबंधन की खूब सराहना की
मुख्य अतिथि डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने आशीर्वचन के रूप में विद्यालय की गतिविधियों की संस्था प्रमुख गायत्री जोगी के कार्यों की तहेदिल से प्रशंसा किए। सभी अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे स्कूल के रखरखाव और प्रबंधन की खूब सराहना की। यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रधान पाठक गायत्री जोगी को दुर्ग संभाग से दो बार सर्वश्रेष्ठ प्रधान पाठक का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। तत्पश्चात न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अतिथिगण संकुल से आए शिक्षक शिक्षिकाएं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं बच्चे ग्रामवासी शामिल हुए।

इन व्यंजनों का हुआ वितरण
स्वरुचि भोज में खीर, पूड़ी, चांवल, दाल, चना आलू, टमाटर की चटनी, पापड़, अचार और केला वितरित किया गया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार के रूप में न्योता भोज समुदाय को विद्यालय से जोड़ने का अच्छा माध्यम साबित हो रहा है। संस्था प्रमुख गायत्री जोगी ने अपने कीमती समय से कुछ पल विद्यालय को देने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व विद्यालय को विकास की ओर अग्रसर करने में मदद की। इसके लिए उन्होंने ग्राम सरपंच भीषम साहू, उपसरपंच अर्जुन भारती और पंच गण सुरेश साहू आदि को हृदय से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए मध्यान्ह भोजन समूह शिक्षिकाओं सरोज साहू, नीलम देवांगन, देवलता साहू, प्रतीक्षा दुबे, किरण कुंजाम, प्रधान पाठक बालक देवकर अहिल्या कुंजाम, कन्या देवकर से गिरजा पटेल, संजीव ऋषि, खोमेश साहू, बच्चों आदि को संस्था प्रमुख प्रधान पाठक गायत्री जोगी ने धन्यवाद दिया गया।

Tags:    

Similar News