केशकाल सीमा पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिना परमिट ले जा रहे 675 बोरा धान से भरा ट्रक जब्त

नगरी सिहावा क्षेत्र में खाद्य विभाग की उड़नदस्ता टीम ने अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की। बिना परमिट ले जा रहे ट्रक से 675 बोरा धान जब्त किया गया।

Updated On 2026-01-07 11:18:00 IST

धान से भरा ट्रक जब्त

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में सिहावा क्षेत्र के अंतर्गत बोराई एवं उड़ीसा बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर बस्तर सीमा से लगे केशकाल क्षेत्र में खाद्य विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई ग्राम मछली से गोविंदपुर जाने वाले मार्ग पर की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान एक ट्रक में कुल 675 बोरा धान लदा पाया गया। मौके पर धान परिवहन से संबंधित कोई भी वैध अनुज्ञा (परमिट) प्रस्तुत नहीं की जा सकी। ट्रक पकड़े जाने के तत्काल बाद अनुज्ञा काटे जाने की जानकारी सामने आई, जिसे खाद्य विभाग द्वारा अमान्य घोषित किया गया। नियमानुसार धान सहित ट्रक को जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 13 हजार रुपये आंकी गई है।

भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई रहेगी जारी- खाद्य विभाग
उक्त कार्रवाई केशकाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेराजपुर विकासखंड के विश्रामपुरी–मछली मार्ग के पास की गई। खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यह पाया गया कि रोशन ट्रेडर्स, बोराई–नगरी (प्रोपराइटर: पदम भंसाली) द्वारा बिना अनुज्ञा के धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था।फिलहाल धान से भरे जप्त ट्रक को कोंडागांव जिला के विश्रामपुरी थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि, अवैध भंडारण और परिवहन के मामलों में भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News

गनियारी 'मड़ई मेले' में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा: छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का दिया संदेश

'मड़ई मेला' उत्सव में शामिल हुए MLA अनुज शर्मा: बोले- माता कर्मा भक्ति और समर्पण की प्रतीक, उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी

जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी: राजनांदगांव, रायपुर और बिलासपुर में हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा