जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी: राजनांदगांव, रायपुर और बिलासपुर में हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर और मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
धमकी के बाद मचा हड़कंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ से एक हैरान देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक ही दिन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर और मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद से सभी न्यायालयों में हड़कंप मच गया है। दुर्ग न्यायालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जहां सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। सीआरपीएफ और पुलिस के जवान हर व्यक्ति की जाँच कर रहें है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकियां मेल के जरिए दी गई हैं। जिसके बाद तत्काल सभी न्यायालयों को खाली कराया गया। छत्तीसगढ़ के तीनों न्यायालयों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। रायपुर में भी पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड मौके पर पहुंच कर जांच रही है। वहीं बिलासपुर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एहतियातन बिलासपुर जिला न्यायालय में चौकसी बढ़ाई गई है। कोर्ट परिसर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मौके पर बीडीएस और डॉग स्क्वाड पहुंची।
मामले की गहन जांच जारी
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह कि, यह धमकी भरे मेल तमिलनाडु के यूनियन से संबंधित है। जो कि, सभी एनआईसी मेल के जरिए कुछ तस्वीरें भी आई हैं। इस मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि, किसी भी सामाजिक तत्व की आशंका होने पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।