पीएम मोदी का जन्मदिवस: मरकाम बोले- विश्व पटल पर बढ़ाया भारत का गौरव, सिंदूर के 75 पौधे रोपे गए
नगरी के ग्राम साकरा स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार को वैद्यराज सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। 75वें जन्म दिवस पर 75 सिंदूर के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
वैद्यराजों को किया गया सम्मानित
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के ग्राम साकरा स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार को वैद्यराज सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परम्परा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ के अध्यक्ष भोपाल साहू ने की।
अपने उद्बोधन में विकास मरकाम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत ने विश्व पटल पर अपना सर्वाधिक गौरव बढ़ाया है। पाकिस्तान जैसे देश को भी भारत की ताकत और निर्णय क्षमता के आगे घुटने टेककर माफी माँगनी पड़ी। मोदी जी ने देश की माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा की है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस अवसर पर ग्राम पंचायत साकरा के रीपा सेंटर में 75 सिंदूर के पौधों का पौधारोपण किया गया। सिंदूर भारतीय संस्कृति और नारी सम्मान का प्रतीक है। आज का यह पौधारोपण परंपरागत चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी संदेश देता है।
2200 परंपरागत वैद्यराज संघ के सदस्य
श्री मरकाम ने आगे सम्मेलन में बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में परंपरागत वैद्यराज संघ की सदस्य संख्या लगभग 2200 है। संगठन की ओर से मांग की गई कि सभी पंजीकृत वैद्यराजों को मासिक मानदेय एवं प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाए। साथ ही गांव-गांव और स्कूलों में हर्बल गार्डन स्थापित करने का संकल्प लिया गया।
परंपरागत चिकित्सा पद्धति हमारे समाज की अमूल्य धरोहर- अध्यक्ष सार्वा
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि परंपरागत चिकित्सा पद्धति हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है। इसे आगे बढ़ाने के लिए संगठित प्रयास आवश्यक है।
व्यवसायिक तरीके से रोपण कर बनाएं जीविका का साधन- सीईओ
इस अवसर पर बोर्ड के सीईओ श्री राव ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि माताएं-बहनें यदि सिंदूर के पौधे को घरों में लगाएं तो वे एक बेहतर मासिक आमदनी कमा सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि औषधीय पौधों का व्यवसायिक तरीके से रोपण और उत्पादन कर इन्हें बेहतर जीविका का साधन बनाया जा सकता है।
ये वरिष्ठ रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों- धमतरी, गरियाबंद, कांकेर सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में वैद्य समाज के सदस्य एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों में प्रांतीय उपाध्यक्ष रामप्रसाद निवारे, प्रांताध्यक्ष निर्मल कुमार अवस्थी (सचिव, वनौषधि राज्य संघ छ.ग.), तुलसीराम ओटी (अध्यक्ष, वैद्यराज संघ), सचिव उत्तम ध्रुव, कोषाध्यक्ष मानाराम साहू, संतोष पटेल, द्वारका प्रसाद साहू सहित अनेक वरिष्ठजन मौजूद रहे।
ये भी रहे मौजूद
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जिला पंचायत सभापति अजय ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य प्रेमलता नागवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि दुबे, पूर्व नगर अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, पूर्व महामंत्री कमल डागा, जनपद सदस्य नंदनी साहू, हेमलता साहू, सरपंच जीवन नाग सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।