3 प्रतिशत डीए की मांग: कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने DA देय तिथि से स्वीकृत और एरियर्स भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन
कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र सरकार की तर्ज पर 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की है।
कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र सरकार की तर्ज पर 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की है। इसको लेकर फेडरेशन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है।
फेडरेशन ने पत्र में उल्लेख किया है कि केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2025 से कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 3 प्रतिशत डीए स्वीकृत किया गया है। जिसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को कुल 58प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 55 प्रतिशत डीए ही दिया जा रहा है जो कि केंद्र से 3प्रतिशत कम है।
3 प्रतिशत डीए की मंजूरी मिलना जरूरी
फेडरेशन ने कहा कि, हमारी 11 सूत्रीय मांगों में यह प्रमुख मांग है। 25 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में प्रतिनिधि मंडल से हुई बैठक में भी यह विषय प्रमुखता से उठाया गया था। अब कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2025 से बढ़े हुए 3 प्रतिशत डीए की मंजूरी मिलना जरूरी है।
कर्मचारियों को देय तिथि से दिया जाए डीए
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि राज्य के 125 मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन इस मुद्दे पर एकजुट हैं। वहीं ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने कहा है कि न केवल कर्मचारियों को देय तिथि से डीए दिया जाए। बल्कि, पूर्व के डीए एरियर्स का भुगतान भी 'मोदी की गारंटी' के तहत शीघ्र किया जाए। ताकि, प्रदेश के लाखों कर्मचारी-पेंशनरों को वास्तविक राहत मिल सके और वे लाभान्वित हो सकें।