राज्य शासन के आदेश की अनदेखी: DEO ने निकाला तुगलकी फरमान, शीतकालीन अवकाश में होगी 10-12 वीं के बच्चों की होगी पढ़ाई

मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले में DEO ने राज्य शासन के आदेश के विरुद्ध अपना फरमान निकाल दिया है। जिसके तहत शीतकालीन अवकाश में 10- 12 वीं के बच्चों की पढ़ाई होगी।

Updated On 2025-12-20 18:21:00 IST

DEO ऑफिस 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले में व्याख्याता को हॉस्टल आश्रम अधीक्षक बना कर अटैच कर दिया गया है। 3 महीने से स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में संविदा शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकालकर कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ है। पूरे साल जिले भर के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों के संबंधित प्राचार्य, शिक्षा विभाग के कुर्सी तोड़ रहे। अधिकारियों का स्कूलों के प्रति कोई भी मॉनिटरिंग नहीं रहा है। अब बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नतीजे लाने के नाम पर राज्य शिक्षा विभाग संचालक शिक्षा विभाग के आदेश के विरुद्ध शीतकालीन अवकाश को जिला शिक्षा अधिकारी वाईडी साहू ने‌ निरस्त करने का अजीबो गरीब फरमान निकला है।

आदेश के अनुसार, 10वीं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने अध्यापन कार्य कराया जाएगा। जिसके लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों की छुट्टी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा रद्द कर स्कूल लगाने का फरमान जारी किया है। इस आदेश की माने तो पूरे शीतकालीन अवकाश में जिले के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में विशेष समय सारणी बनाकर कोर्स पूरा करना है और गत 3 वर्षों के बोर्ड के प्रश्नपत्र का अभ्यास कराया जाना है। इस तुगलकी फरमान के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित अवकाश रद्द कर 10वीं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करना है तो स्कूल नियमित ख़ोलना होगा। 


बोर्ड वाले बच्चों का कोर्स नहीं हुआ पूरा

स्कूल शिक्षा विभाग में नियमों के अनुसार बच्चों की साल भर का पाठ्यक्रम घोषित कर अध्यापन कराया जाता है. इस वर्ष बिना कोई व्यवधान के आखिर कितने हाई और हॉयर सेकेंडरी स्कूलों का पाठ्यक्रम अधूरा है. जिसके चलते पूरे जिले के स्कूल के बच्चों का शीतकालीन अवकाश रद्द कर स्कूल लगाने वाला आदेश जारी किया गया है. क्या सिर्फ 10वीं 12वीं कक्षाओं का ही कोर्स अधूरा है तो नवमी, ग्यारहवीं कक्षाओं का क्या हालत है? इसकी पूर्ण जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नहीं है। हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी कक्षाओं की विषय कंप्लीट नहीं हुआ है तो जवाबदार विकासखंड अधिकारी, नोडल प्राचार्य और प्राचार्यों द्वारा मॉनिटरिंग में अब तक क्या देखा जाता रहा है, यह जांच का विषय है।

वनांचल क्षेत्र होने के बाद भी सुबह स्कूल के समय में बदलाव नहीं
जानकारी के अनुसार अधिक ठंड बढ़ने के कारण अविभाजित राजनांदगांव सहित राज्य के अधिकाश जिलों में स्कूल का समय बदला गया है पर मोहला मानपुर अंबागढ़चौकी जिला में अभी भी सुबह पाली के स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे ही है।ऊपर से अब शीतकालीन अवकाश में बच्चों को शासकीय अवकाश होने के बावजूद स्कूल बुलाने की तैयारी हो गई है।देखना होगा कि साल भर स्कूलों में मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों की क्या जिम्मेदारी तय होती है।

व्याख्याता को बना दिया छात्रावास अधीक्षक
अंधेर गर्दी चौपट राजा के तर्ज पर मोहला नए जिला में शिक्षा विभाग कि भर्राशाही चरम पर है. गत सत्र से ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय अंबागढ़ चौकी के व्याख्याता को अध्यापन कार्य से हटाकर मक्के छात्रावास अधीक्षक पद पर अटैच किया गया है। युक्तियुक्तकरण नियमों के बाद व्याख्याओं और शिक्षकों को आश्रम अधीक्षक से कार्यमुक्त किया जाने का आदेश विगत जुलाई माह में शान द्वारा जारी करने के बावजूद आदेश का पालन नहीं किया गया। व्याख्याता को हॉस्टल अधीक्षक पद पर अटैच किया जाना भी युक्ति संगत नहीं है। दोनों पदों में उच्च वेतनमान वाले पद को निम्न वेतन मान वाले पदों पर विभाग रखा हुआ है।

DEO ने दी सफाई
इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू ने कहा कि, परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से शीतकालीन छुट्टी में अध्यापन कराने का निर्देश जारी किया गया है।  

Tags:    

Similar News