शिक्षिका ने रची BEO को फंसाने की साजिश: प्री मैट्रिक छात्रावास- आश्रम से हटाए जाने से थी नाराज, जांच में आरोप निकला फर्जी

प्री मैट्रिक छात्रावास से हटाए जाने के बाद एक महिला शिक्षिका ने बेहद गंभीर आरोपों के फेहरिस्त के साथ अपने ही DEO के ऊपर गंभीर आरोप मढ दिया है।

Updated On 2025-09-22 11:50:00 IST

प्री मैट्रिक छात्रावास

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला के प्री मैट्रिक छात्रावास से हटाए जाने के बाद एक महिला शिक्षिका ने बेहद गंभीर आरोपों के फेहरिस्त के साथ अपने ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप मढ दिया था। जिसके बाद मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले की कलेक्टर तुलिका प्रजापति द्वारा करवाया गया। इस मामले के विभागीय जांच के उपरांत मामला फर्जी निकला है। इधर मासूम छात्राओं एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो को धोखे में रख कर फर्जी मामले में फंसाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के द्वारा संबंधित शिक्षिका के खिलाफ विभागीय करवाई की मांग की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पेन्दूर कन्या आश्रम तथा प्री मैट्रिक छात्रावास खडगांव में अधिक्षिका के रूप में पदस्थ शिक्षिका आशा सिंन्हा के द्वारा मानपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए आर कौर के ऊपर कलेक्टर जन दर्शन में दुर्व्यवहार करने का शिकायत की गई थी। शिकायत पत्र में मासूम छात्राओं तथा हॉस्टल में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो का हस्ताक्षर भी लिया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने जांच का निर्देश दिए थे जांच उपरांत शिकायत बेबुनियाद, तथ्यहीन एवं फर्जी पाया गया है।

कर्मचारी संघ ने की शिक्षिका के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के पदाधिकारीगण ने पत्र प्रेषित कर बताया कि, कन्या आश्रम पेन्दुर एवं प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास खडगांव अधीक्षिका का दायित्व निभा रही शिक्षिका आशा सिंन्हा का युक्तियुक्तिकरण मे प्राथमिक शाला हथरा होने के कारण वह बौखला गई है। आश्रम तथा प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षका का पद वह छोड़ना नहीं चाहती थी। जिसके कारण मासूम छात्राओं तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शिकायत पत्र में हस्ताक्षर लेकर अपने ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी को फसाने की साजिश की जो जांच में प्रमाणित हो गया। संघ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षिका के खिलाफ विभागीय अनुसात्मक करवाई करने की मांग की है।

जांच में मामला निकला फर्जी
कलेक्टर जनदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एआर कौर के खिलाफ शिक्षिका के द्वारा लगाए गए आरोप को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने जांच समिति का गठन किया था। जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त तथा अन्य कर्मचारियों के साथ गठित समिति ने रिपोर्ट में शिक्षिका के आरोपो को फर्जी तथा बेबुनियाद करार दिया है।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी कार्रवाई- DEO
इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने कहा कि, उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया जा रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देश में कार्रवाई तय की जाएगी।  

Tags:    

Similar News