स्वामी आत्मानंद विद्यालय में संविदा नियुक्ति: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन द्वारा चयनित और प्रतीक्षा सूची जारी

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में शैक्षिक व गैर-शैक्षिक संविदा पदों की चयनित और प्रतीक्षारत सूची जारी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-27 14:55:00 IST

स्वामी आत्मानंद विद्यालय की चयनित सूची जारी

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा आधार पर विभिन्न शैक्षिक एवं गैर-शैक्षिक पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विज्ञापन दिनांक 16 सितंबर 2025 को जारी किया गया था। दस्तावेज़ सत्यापन पूर्ण होने के बाद अब चयनित एवं प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है।

विज्ञापन और चयन प्रक्रिया का विवरण
16.09.2025 को संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके आधार पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। आवेदन प्रक्रिया के बाद दस्तावेज़ सत्यापन 25 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तथा 03 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया।

जारी की गई चयनित एवं प्रतीक्षा सूची
दस्तावेज़ों की जांच, अनुभव, योग्यता एवं नियमानुसार निर्धारित मानदंडों के आधार पर समिति ने चयन प्रक्रिया पूरी की गई है। चयन उपरांत अब पदवार चयनित उम्मीदवारों और प्रतीक्षारत उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।


Tags:    

Similar News