मोहला में घरेलू विवाद बना खूनी कांड: पिता ने भरमार बंदूक से बेटे को गोली मारकर की हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल

मोहला जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुवारदल्ली में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पिता ने भरमार बंदूक से बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

Updated On 2026-01-03 10:12:00 IST

घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। ग्राम कुवारदल्ली में एक पिता ने क्रोध में आकर भरमार बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं पत्नी भी इस वारदात में गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में मौके पर ही 22 वर्षीय बेटे की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया है। रात से ही अंबागढ़ चौकी पुलिस की टीम गांव में मौजूद है घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।


घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष
घटना को लेकर पुलिस ने बताया गया कि, कुवारदल्ली निवासी आरोपी संत कुमार उम्र 48 साल गांव के बाहर जंगल किनारे ईट बना रहा है। रात को किसी बात को लेकर उसकी पत्नी शांति बाई के साथ विवाद हो गया। विवाद के बीच शांति बाई ने पति के द्वारा झगड़ा तकरार करने की जानकारी फोन पर अपने बेटे शेखर उईके को दी। जिसके बाद तत्काल शेखर ईट भट्ठा में पहुंचकर अपने पिता को मां के साथ हो रहे वाद-विवाद पर समझाईश दे रहा था। जिसके बाद अतिक्रोध में आकर पिता ने भरमार से बेटे के ऊपर गोली दाग दी।

बेटे की मौके पर ही मौत
इस घटना में शेखर उईके की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बंदूक का छर्रा शांति बाई के जबड़ा मे धस गया, जिसे ग्रामीणों और परिजनों ने एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया है। रात को घटना के वक्त वारदात स्थल पर ईट बनाने वाले अन्य मजदूर भी वहां मौजूद थे। जो मृतक शेखर को किसी तरह बचाने की कोशिश में गांव के बाहर भट्टे से उसके घर तक पहुंचाया, तब तक शेखर की मौत हो चुकी थी।


फरार हो गया है आरोपी पिता
भरमार बंदूक से गोली चलाकर अपने बेटे की हत्या और पत्नी को घायल करने के बाद आरोपी संत कुमार मौके से फरार हो गया है, जिसे अंबागढ़ चौकी पुलिस की टीम रात से ही सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पहले भी कर चुका है हमला
आपको बता दें कि, आरोपी संत कुमार बंदूक से बात-बात पर गोली चला देता था। पूर्व में भी अपने परिवार और अन्य ग्रामीणों के ऊपर भरमार बंदूक से गोली चला चुका है। बड़ी वारदात नहीं होने के कारण मामला शांत होता रहा है। इस दफा आरोपी ने बंदूक से अपने ही बेटे की हत्या कर पत्नी को घायल कर दिया है।

आरोपी पिता की तलाश जारी
अंबागढ़ चौकी के थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने कहा कि, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच रही है, जिसके बाद आगे की गहन जांच की जाएगी।

Tags:    

Similar News