बेमेतरा में तीन दिवसीय अखंड रामायण: बच्चों को लेकर पहुंची सरकारी स्कूल की प्रधान पाठिका हिम कल्याणी
बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अकोला में तीन दिवसीय अखंड रामायण समारोह आयोजित किया गया।
पंडाल में उपस्थित स्कूली बच्चे
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विकास खंड अंतर्गत ग्राम अकोला में तीन दिवसीय अखंड रामायण समारोह का आयोजन किया गया है। शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार आवश्यक अत्यंत आवश्यक है। यह आयोजन बच्चों के अंदर सत्य, आध्यात्म, और भक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है।
शासकीय प्राथमिक शाला अकोला के प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा और सहायक शिक्षिका हेमलता ठाकुर शाला के बच्चों को नवधा पंडाल तक लेकर गए। बच्चों सहित सभी ने पूजा अर्चना की। खैरागढ़ से आए मंडली शंकर भगवान और माता पार्वती की विवाह कथा सुना रहे थे। बईला में चढ़ के चले महादेव भजन में बच्चें झूम उठे।
गांव में छः वर्षों से होते आ रहा आयोजन
इस कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे डाकवर ठाकुर और उगेश साहूने बताया कि, ॐ मानस परिवार के तत्वाधान में पिछले छः वर्षों से गाँव में अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन हो रहा है। जिसमें पूरे ग्रामवासी और युवाओं का विशेष सहयोग मिलता है। ग्राम आचार्य पंडित राकेश शास्त्री महाराज है, प्रातः और संध्या आरती में श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होते है। दूसरे गाँव के लोग में कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं।
बेमेतरा के सरकारी स्कूल में सरप्राइज निरीक्षण
वहीं कुछ सप्ताह पहले 16 नवंबर को बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में सोमवार को डीएमसी राजकुमार वर्मा, बीआरसी साजा बी.डी. बघेल और संकुल समन्वयक चिंताराम नेताम ने अचानक पहुंचकर स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की अनुशासन व्यवस्था, शिक्षण पद्धति और नवाचार गतिविधियों ने अधिकारीयों को खासा प्रभावित किया।
विभिन्न बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण
अधिकारीयों ने शिक्षक डायरी, मध्यान्ह भोजन, बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति, पढ़ाई के स्तर और विद्यालय परिसर के वातावरण समेत विभिन्न बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान शाला की प्रधान पाठिका राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिम कल्याणी सिन्हा और सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर पूरी तत्परता से अपने कार्य में संलग्न पाई गई।
पढ़ाने की पद्धति को देखकर बेहद खुश हुए अधिकारी
विद्यालय में नियमित रूप से टीएलएम का उपयोग और बच्चों को नवचार आधारित गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने की पद्धति को देखकर अधिकारी बेहद खुश हुए। डीएमसी राजकुमार वर्मा और बीआरसी बी.डी. बघेल ने हिम कल्याणी सिन्हा के योगदान और उनके उत्कृष्ट कार्यों की दिल खोलकर सराहना की।
अधिकारियों ने FLN मेले का भी किया अवलोकन
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने विद्यालय में आयोजित FLN (फॉउण्डेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी मेला) मेले का भी अवलोकन किया। विद्यार्थियों से उनकी सीख और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कुल मिलाकर विद्यालय को सभी बिंदुओं पर संतोषजनक व्यवस्था पाए जाने पर निरीक्षण दल ने प्रसन्नता व्यक्त की।