लापता हुई छात्राएं कांकेर में मिलीं: काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपेगा चाइल्ड वेलफेयर, शनिवार को स्कूल से हो गई थीं गायब

फरसगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुर स्कूल से लापता छात्राएं कांकेर में सुरक्षित मिल गई है। चाइल्ड वेलफेयर विभाग दोनों की काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपेगा।

Updated On 2025-12-01 10:04:00 IST

लापता हुई छात्राएं कांकेर में मिली 

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुर की लापता छात्राएं कांकेर में मिल गई है। दोनों छात्राएं शनिवार को माध्यमिक शाला सोनपुर से लापता हुई थी। वहीं अब दोनों बाल संप्रेक्षण गृह कांकेर में सुरक्षित मिल गई है। चाइल्ड वेलफेयर विभाग दोनों की काउंसलिंग के बाद सोमवार को परिजनों को सुपुर्द करेगा।

पुलिस ने केशकाल, नारायणपुर, कांकेर, रायपुर से लेकर ओडिशा तक की सीमा के दुकानदारों, होटल और बस स्टाफ के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले के बाद सफलता मिली है।

जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुर का है। जहां पर शनिवार की सुबह कक्षा सातवीं की दो छात्राएं सुबह स्कूल गई हुई थी लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजन छात्राओं की खोजबीन में लग गए थे। लेकिन इसके बाद भी जब बच्चियां नहीं मिली तो उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई थी और बच्चियों की तलाश में जुट गई थी।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
छात्राओं के गुम होने की खबर जैसे ही गांव में फैली हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस अधिकारी विश्रामपुरी केशकाल मार्ग और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि, एक बच्ची स्कूल ट्रेस में और दूसरी बच्ची सिविल ट्रेस में स्कूल से निकली थी।

Tags:    

Similar News

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर फहरा तिरंगा: महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ध्वजारोहण: कर्रेगुट्टा पहाड़ी समेत बीजापुर के 13 इलाकों में आज़ादी के बाद पहली बार लहराया तिरंगा

हरिभूमि-आईएनएच का सार्थक संवाद: सीएम साय ने कहा- 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ से खत्म होगा नक्सलवाद

दशकों पुराने नक्सल प्रभाव के बाद लोकतंत्र की वापसी: बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के गांवों में फहराया जाएगा तिरंगा, ग्रामीणों में उत्साह