77 वां गणतंत्र दिवस: MP बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदाबाजार में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी, शहीदों- लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर बलौदाबाजार में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने सीएम साय की योजनाओं की जानकारी दी।

Updated On 2026-01-26 15:18:00 IST

परेड की सलामी लेते सांसद बृजमोहन अग्रवाल

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने सीएम विष्णु देव साय के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी।

समारोह का शुभारंभ प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ हुआ। सांसद श्री अग्रवाल ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड निरीक्षण किया। जिला पुलिस बल, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड एवं रेडक्रॉस सहित कुल 10 टुकड़ियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर एवं द्वितीय आईसी मेघनाथ बंजारे ने किया। इस अवसर पर रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जिससे समारोह का वातावरण उल्लासपूर्ण हो गया। 

शहीदों और लोकतंत्र सेनानियों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का श्रीफल व शाल से सम्मान कर उनका हाल-चाल जाना। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 49 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न विभागों से चयनित कर सम्मानित किया गया। इनमें राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पुलिस, वन, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

  1. प्रथम स्थान- वर्धमान विद्यापीठ
  2. द्वितीय स्थान- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बलौदाबाजार
  3. तृतीय स्थान- स्वामी आत्मानंद एमडीव्ही, बलौदाबाजार
  4. सांत्वना पुरस्कार- सरस्वती शिशु मंदिर, बलौदाबाजार

विभागीय झांकियां

  1. प्रथम स्थान- कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
  2. द्वितीय स्थान- जिला पुलिस
  3. तृतीय स्थान- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
Tags:    

Similar News

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर फहरा तिरंगा: महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ध्वजारोहण: कर्रेगुट्टा पहाड़ी समेत बीजापुर के 13 इलाकों में आज़ादी के बाद पहली बार लहराया तिरंगा

हरिभूमि-आईएनएच का सार्थक संवाद: सीएम साय ने कहा- 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ से खत्म होगा नक्सलवाद

दशकों पुराने नक्सल प्रभाव के बाद लोकतंत्र की वापसी: बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के गांवों में फहराया जाएगा तिरंगा, ग्रामीणों में उत्साह