77 वां गणतंत्र दिवस: बस्तर में हुई लोकतंत्र की सुबह, 47 गांवों में पहली बार फहराया गया तिरंगा

नक्सल प्रभावित जिलों के उन 41 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया है जो पहले कभी 'नक्सल आतंक' के साए में जीने को मजबूर थे।

Updated On 2026-01-26 11:25:00 IST

तिरंगे को सलामी देते हुए लोग 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के उन 41 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया है जो पहले कभी 'नक्सल आतंक' के साए में जीने को मजबूर थे। इन गांवों में कभी गोलियों की गूंज और हिंसा का दौर होता था। लेकिन आज पहली बार उन गांवों के लोग हाथों में संविधान की किताब लेकर और तिरंगे के सामने गर्व से सिर झुकाकर सलामी देकर पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया।

बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के 41 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें बीजापुर के 13, नारायणपुर के 18 और सुकमा के 10 गांव शामिल हैं। यहां पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. दशकों बाद इन गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा। साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

बस्तर में अब तक खुले 100 से अधिक सुरक्षा कैंप
बस्तर क्षेत्र में अब 100 से अधिक सुरक्षा कैंप स्थापित हो चुके हैं, जिनकी मौजूदगी ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास का रास्ता भी खोला है। सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सेवाओं, संचार और बैंकिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं धीरे-धीरे दूरस्थ गांवों तक पहुंच रही हैं। हाल ही में जगरगुंडा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की पुनः शुरुआत इसी बदलाव का संकेत है। 

Tags:    

Similar News

गणतंत्र दिवस पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ध्वजारोहण: कर्रेगुट्टा पहाड़ी समेत बीजापुर के 13 इलाकों में आज़ादी के बाद पहली बार लहराया तिरंगा

हरिभूमि-आईएनएच का सार्थक संवाद: सीएम साय ने कहा- 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ से खत्म होगा नक्सलवाद

दशकों पुराने नक्सल प्रभाव के बाद लोकतंत्र की वापसी: बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के गांवों में फहराया जाएगा तिरंगा, ग्रामीणों में उत्साह

खैरा गांव स्कूल फायरिंग मामले में एक्शन: एयर गन से छात्रा को घायल करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार