मेडिकल कालेज के छात्रों ने खोला मोर्चा: स्टेट कोटा 50 प्रतिशत से घटाकर 25% करने का किया विरोध

जगदलपुर के डिमरापाल स्थित मेडिकल कालेज छात्राओं ने प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्टेट कोटा 50% से घटाकर 25% करने का विरोध किया।

Updated On 2025-12-08 21:05:00 IST

मेडिकल कालेज के सामने विरोध जताते छात्र 

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के डिमरापाल स्थित मेडिकल कालेज छात्राओं ने सोमवार की शाम को अचानक से प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने हाथ मे तख्तियां पकड़कर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए साय सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त किया। छात्रों का कहना था कि राज्य में एमबीबीएस सीटों का कोटा 50 से घटाकर 25 प्रतिशत किए जाने की खिलाफत करते नजर आए।

एमबीबीएस छात्रा तेजस्विनी शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार के खिलाफ यह विरोध जारी रहेगा। प्रशासनिक बिल्डिंग के सामने इकट्ठा होकर स्टूडेंट अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। हाथों में तख्तियां लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्रों ने संघर्ष जारी रखने की बात कही है। कोटा बहाल किए जाने तक विरोध जारी रखने की बात छात्र कह रहे हैं और उनका तर्क है कि यह कोटा यदि घटा दिया गया तो इससे काफी नुकसान होगा। पहले ही राज्य में डाक्टरों की काफी कमी है। इसके चलते जूनियर डाक्टरों पर काम का अतिरिक्त बोझ रहता है। यदि सीटें आधी कर दी गईं तो इसका सीधा नुकसान राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा। 


50 % सीट वापस चाहिए
छात्र संघ के मनोज यादव ने बताया कि सीट घटाने से यहां के छात्रों को काफी परेशानी होगी, क्योंकि सीट कम होने से बाहर से आने वाले छात्र यहां से पढ़ाई करके वापस चले जायेंगे, जबकि हमारी जो 50 सीट थी वह वापस चाहिए, नहीं मिलने पर सड़क तक कि लड़ाई लड़ी जाएगी। डॉ. प्रशांत ने बताया कि गजब छत्तीसगढ़ है, जहां सरकार ये नही चाहती कि यहां के बच्चे पीजी करके पढ़ाई करें। बल्कि, ये चाहती है कि बाहर के बच्चे यहां आकर अपनी पढ़ाई को पूरा करे और वापस चले जाएं, इस मामले को लेकर कोर्ट तक चले गए है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो रायपुर में भी जाकर प्रदर्शन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News